15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया की 9 सीटों पर पहले चरण में 27 मार्च को वोटिंग, TMC के गढ़ में BJP का इन चेहरों पर दांव

Purulia District Assembly Seat: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को है. पहले फेज में 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसमें पुरुलिया जिले की सभी 9 सीट शामिल है. पुरुलिया जिले में बंदवान, बलरामपुर, बाघमुंडी, जोयपुर, पुरुलिया, मानबाजार, काशीपुर, पाड़ा, रघुनाथपुर, शामिल हैं. जिले के कुल वोटर्स की बात करें तो इसकी संख्या 22,74,737 है.

Purulia District Assembly Seat: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को है. पहले फेज में 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसमें पुरुलिया जिले की सभी 9 सीट शामिल है. पुरुलिया जिले में बंदवान, बलरामपुर, बाघमुंडी, जोयपुर, पुरुलिया, मानबाजार, काशीपुर, पाड़ा, रघुनाथपुर शामिल हैं. जिले के कुल वोटर्स की बात करें तो इसकी संख्या 22,74,737 है.

Also Read: Ground ZERO Nandigram: मैं हूं ब्रांड ‘नंदीग्राम’… बंगाल चुनाव की हॉट सीट की कहानी, आंखों की जुबानी…
पुरुलिया जिला में नौ सीट और कैंडिडेट्स

बंदवान:- राजीव लोचन सोरेन (TMC), सुशांत बेसरा (माकपा), पारसी मुर्मू (BJP)

बलरामपुर:- शांति राम महतो (TMC), उत्तम बनर्जी (कांग्रेस), बनेश्वर महतो (BJP)

बाघमुंडी:- सुशांत महतो (TMC), नेपाल महतो (कांग्रेस), आशुतोष महतो (आजसू)

जोयपुर:- दिव्यज्योति सिंह देव (स्वतंत्र), धीरेन महतो (फॉरवर्ड ब्लॉक), नरहरि महतो (BJP)

पुरुलिया:- सुजय बनर्जी (TMC), पार्थ प्रतीम बनर्जी (कांग्रेस), सुदीप मुखर्जी (BJP)

मानबाजार:- संध्या रानी टुडु (TMC), यामिनी मंडल (माकपा), गौरी सिंह सरदार (BJP)

काशीपुर:- स्वप्न कुमार बेलथरिया (TMC), कमलकांत हांसदा (BJP), मल्लिका महता (माकपा)

पाड़ा:- उमापद बाउरी (TMC), स्वपन बाउरी (माकपा), नादिया चांद बाउरी (BJP)

रघुनाथपुर:- हजारी बाउरी (TMC), विवेकानंद बाउरी (BJP), गणेश बाउरी (माकपा)

(नोट:- पुरुलिया की जोयपुर सीट से टीएमसी के उज्जवल कुमार का नामांकन खारिज हो चुका है. इसके बाद पार्टी ने निर्दलीय कैंडिडेट को समर्थन देने का एलान किया है.)

Also Read: ग्राउंड ZERO नंदीग्राम से लेफ्ट कैंडिडेट मीनाक्षी मुखर्जी EXCLUSIVE, BJP-TMC के बीच संयुक्त मोर्चा कहां है?
2016 के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट

बलरामपुर:- शांतिराम महतो, (TMC)

मानबाजार (ST):- संध्या रानी टुडू (TMC)

बाघमुंडी:- नेपाल महता (कांग्रेस)

रघुनाथपुर (SC):- पूर्ण चंद्र बाउरी (TMC)

बांदवान (ST):- राजीव लोचन सोरेन (TMC)

जोयपुर:- शक्तिपद महतो (TMC)

पुरुलिया:- सुदीप कुमार मुखर्जी (कांग्रेस)

काशीपुर:- स्वपन कुमार बेलथरिया (TMC)

पाड़ा (SC):- उमापद बाउरी (TMC)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें