पूर्वी मेदिनीपुर जिला में इस बार फिर से टीएमसीने परचम लहराया है. 16 में से 11 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है जबकि चार पर बीजेपी है. नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी हार गयी है, पूर्वी मेदिनीपुर जिले की 16 विधानसभ सीटों पर 2016 में 13 विधानसभा सीट पर टीएमसी, 3 सीट पर लेफ्ट का कब्जा था. इन 16 सीटों में 2 सीटों पर मंत्रियों ने जीत हासिल की थी जबकि यहां से 4 महिला कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की थी.
पूर्वी मेदिनीपुर जिले की 16 विधानसभा सीटों पर दो फेज में वोटिंग हुई है. जिले की 7 सीटों कांथी दक्षिण,रामनगर, भगवानपुर, कांथी उत्तर, पटाशपुर, खेजुड़ी और एगरा में पहले फेज में 27 मार्च को वोटिंग हुई थी. वहीं बाकी 9 सीटें नंदीग्राम, चंडीपुर, तमलुक, पांसकुड़ा पश्चिम, मोयना, पांसकुड़ा पूर्व, महिषादल, नंदकुमार और हल्दिया में दूसरे फेज 1 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. जिले की 16 सीटें 4 लोकसभा सीट के अंतर्गत आती हैं. मेदिनीपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत एगरा विधानसभा सीट, तमलुक लोकसभा सीट के अंतर्गत नंदीग्राम, तमलुक, मोयना, पांसकुड़ा पूर्व, महिषादल, नंदकुमार और हल्दिया विधानसभा सीटें आती हैं. कांथी लोकसभा सीट के तहत कांथी दक्षिण, रामनगर, चंडीपुर,भगवानपुर, कांथी उत्तर, पटाशपुर और खेजुड़ी विधानसभा सीट आती है.वहीं घाटाल लोकसभा सीट के अंतर्गत पांसकुड़ा पश्चिम विधानसभा सीट है.
210. नंदीग्राम – शुभेंदु अधिकारी (टीएमसी)
216. कांथी दक्षिण – चंद्रिमा भट्टाचार्य (टीएमसी)
217. रामनगर- अखिल गिरी (टीएमसी)
211. चंडीपुर – अमिय कांति भट्टाचार्जी (टीएमसी)
214. भगवानपुर – अर्धेंदु माइती (टीएमसी)
203. तमलुक – अशोक डिंडा (लेफ्ट)
213. कांथी उत्तर – बनश्री माइती (टीएमसी)
212. पटाशपुर – ज्योर्तिमय कर (टीएमसी)
205. पांसकुड़ा पश्चिम – फिरोजा बीबी (टीएमसी)
215. खेजुड़ी (एससी) – रंजीत मंडल (टीएमसी)
218. एगरा – समरेश दास (टीएमसी)
206. मोयना – संग्राम कुमार दोलुई (टीएमसी)
204. पांसकुड़ा पूर्व – शेख इब्राहिम अली (लेफ्ट)
208. महिषादल – डाॅ. सुदर्शन घोषदस्तिदार (टीएमसी)
207. नंदकुमार – सुकुमार दे (टीएमसी)
209. हल्दिया (एससी) – तापसी मंडल (लेफ्ट)
2019 लोकसभा चुनाव में तमलुक लोकसभा सीट से टीएमसी के दिव्येंदु अधिकारी ने बीजेपी के सिद्धार्थ नस्कर को 1,90,165 वोटों से हराया था. कांथी लोकसभा सीट से टीएमसी के शिशिर अधिकारी ने बीजेपी के डाॅ. देवाशिष सामंत को 1,11,668 वोटों से पराजित किया था. वहीं घाटाल लोकसभा सीट से टीएमसी के दीपक अधिकारी (देब) ने बीजेपी की भारती घोष को 1,07,973 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. मेदिनीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के दिलीप घोष ने टीएमसी के मानस भुइयां को 88952 वोटों से हराया था.
Posted By: Babita Mali