15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Exit Poll Result 2021 LIVE Updates : एग्जिट पोल में BJP और TMC के बीच कांटे की टक्कर, पांच में से दो सर्वे में ‘मोदी मैजिक’ को बहुमत

bengal ka exit poll 2021, West Bengal Exit Poll result 2021 LIVE updates: देश की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. सभी की निगाहें घड़ी पर शाम 7.30 बजे की ओर हैं. जैसे ही वक्त होगा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे. असम, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी के अलावा सबसे ज्यादा अगर किसी को इंतजार है तो वो है पश्चिम बंगाल के नतीजों और सियासी समीकरण की झलकियां लेने का. indiatoday, aajtak, chanakya, Cvoters, abp news, News 24, pollstates जैसी तमाम मीडिया हाउस और चुनावी पंडित एग्जिट पोल 2021 के नतीजे घोषित करेंगे. तो रहिए prabhatkhabar.com के इस लाइव ब्लॉग पर और पाते रहिए लाइव अपडेट

लाइव अपडेट

इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के सर्वे में कांटे की टक्कर

  • बीजेपी + : 134-160

  • टीएमसी + : 130-156

  • लेफ्ट : 0-02

  • अन्य : 0-01

‘रिजल्ट डे’ के पहले ममता की अहम बैठक 

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव के रिजल्ट निकलने के एक दिन पहले एक मई को पार्टी के विधायकों की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में किस मुद्दे पर चर्चा होगी, इसका पता नहीं चल सका है.

बंगाल में किस चरण में कितने प्रतिशत वोटिंग?

  • पहला चरण: 84.13

  • दूसरा चरण: 86.11

  • तीसरा चरण: 84.61

  • चौथा चरण: 79.90

  • पांचवां चरण: 82.49

  • छठा चरण: 82

  • सातवां चरण: 76.90

  • आठवां चरण: 76.07

(आठवें चरण का मतदान प्रतिशत शाम 5 बजे तक. शुक्रवार को आएंगे पूरे आंकड़े)

जन की बात और इंडिया न्यूज के पोल में बीजेपी सरकार

West Bengal Exit Poll Result 2021 Live Updates : एग्जिट पोल में Bjp और Tmc के बीच कांटे की टक्कर, पांच में से दो सर्वे में ‘मोदी मैजिक’ को बहुमत
West bengal exit poll result 2021 live updates : एग्जिट पोल में bjp और tmc के बीच कांटे की टक्कर, पांच में से दो सर्वे में ‘मोदी मैजिक’ को बहुमत 1

टीवी 9 भारतवर्ष - POLSTART 

  • टीएमसी -- 142 - 152

  • बीजेपी -- 125 - 135

  • लेफ्ट+कांग्रेस + ISF-- 16 - 26

(बहुमत के लिए 148 सीट)

West Bengal Exit Poll Result 2021 Live Updates : एग्जिट पोल में Bjp और Tmc के बीच कांटे की टक्कर, पांच में से दो सर्वे में ‘मोदी मैजिक’ को बहुमत
West bengal exit poll result 2021 live updates : एग्जिट पोल में bjp और tmc के बीच कांटे की टक्कर, पांच में से दो सर्वे में ‘मोदी मैजिक’ को बहुमत 2

टाइम्स नाउ सी वोटर एग्जिट पोल

  • टीएमसी -- 158

  • बीजेपी -- 115

  • लेफ्ट+कांग्रेस + ISF-- 19

(बहुमत के लिए 148 सीट)

West Bengal Exit Poll Result 2021 Live Updates : एग्जिट पोल में Bjp और Tmc के बीच कांटे की टक्कर, पांच में से दो सर्वे में ‘मोदी मैजिक’ को बहुमत
West bengal exit poll result 2021 live updates : एग्जिट पोल में bjp और tmc के बीच कांटे की टक्कर, पांच में से दो सर्वे में ‘मोदी मैजिक’ को बहुमत 3

रिपब्लिक भारत - सीएनएक्स एग्जिट पोल

  • टीएमसी -- 126 - 136

  • बीजेपी -- 138 - 148

  • लेफ्ट+कांग्रेस + ISF -- 02 - 08

(बहुमत के लिए 148 सीट)

West Bengal Exit Poll Result 2021 Live Updates : एग्जिट पोल में Bjp और Tmc के बीच कांटे की टक्कर, पांच में से दो सर्वे में ‘मोदी मैजिक’ को बहुमत
West bengal exit poll result 2021 live updates : एग्जिट पोल में bjp और tmc के बीच कांटे की टक्कर, पांच में से दो सर्वे में ‘मोदी मैजिक’ को बहुमत 4

एबीपी सी वोटर के सर्वे में ‘खेला होबे’

  • टीएसमी -- 152 - 164

  • बीजेपी -- 109 - 121

  • लेफ्ट+कांग्रेस + ISF-- 14 - 25

(बहुमत के लिए 148 सीट)

हॉटसीट नंदीग्राम पर सभी की नजरें

पश्चिम बंगाल में हॉटसीट नंदीग्राम पर सभी की नजरें हैं. इस सीट से तृणमूल सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं. जबकि, बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी का उनसे तगड़ा मुकाबला है. एग्जिट पोल में हॉटसीट नंदीग्राम के नतीजे क्या होते हैं, इस पर देशभर की नजरें टिकी हैं.

आठ फेज में कितनी सीटों पर कब वोटिंग?

  • पहला चरण -- 30 सीट -- 27 मार्च

  • दूसरा चरण -- 30 सीट -- 1 अप्रैल

  • तीसरा चरण -- 31 सीट -- 6 अप्रैल

  • चौथा चरण -- 44 सीट -- 10 अप्रैल

  • पांचवां चरण -- 45 सीट -- 17 अप्रैल

  • छठा चरण -- 43 सीट -- 22 अप्रैल

  • सातवां चरण -- 34 सीट -- 26 अप्रैल

  • आठवां चरण -- 35 सीट -- 29 अप्रैल

साल 2016 का रिजल्ट और वोट प्रतिशत

  • टीएमसी -- 203 -- 45.6

  • कांग्रेस -- 44 -- 12.4

  • सीपीआईएम -- 26 -- 20.1

  • बीजेपी -- 3 -- 10.03

(कुल सीट -- 294, बहुमत के लिए सीट -- 148)

किस पार्टी ने कितनी सीटों पर लड़े चुनाव?

  • टीएमसी -- 290

  • फुरफुरा शरीफ -- 26

  • लेफ्ट फ्रंट - 138

  • कांग्रेस - 92

  • भाजपा - 293

शाम 7.30 बजे के बाद एग्जिट पोल की

शुरुआत बंगाल विधानसभा चुनाव से जुड़ा एग्जिट पोल विभिन्न न्यूज चैनल्स पर शाम 7.30 बजे से आने शुरू हो जाएंगे. एग्जिट पोल से नई बनने वाली सरकार की संभावना बताई जाएगी.

बंगाल चुनाव के सभी आठ चरण की वोटिंग

संपन्न बंगाल चुनाव के आठवें और अंतिम फेज की वोटिंग गुरुवार की शाम 6.30 बजे संपन्न हो गई. अंतिम फेज में शाम 5 बजे तक 76.07 फीसदी वोटर्स ने वोट डाले. सभी फेज की वोटिंग के बाद इंतजार बंगाल चुनाव के एग्जिट पोल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें