लाइव अपडेट
इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के सर्वे में कांटे की टक्कर
बीजेपी + : 134-160
टीएमसी + : 130-156
लेफ्ट : 0-02
अन्य : 0-01
‘रिजल्ट डे’ के पहले ममता की अहम बैठक
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव के रिजल्ट निकलने के एक दिन पहले एक मई को पार्टी के विधायकों की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में किस मुद्दे पर चर्चा होगी, इसका पता नहीं चल सका है.
बंगाल में किस चरण में कितने प्रतिशत वोटिंग?
पहला चरण: 84.13
दूसरा चरण: 86.11
तीसरा चरण: 84.61
चौथा चरण: 79.90
पांचवां चरण: 82.49
छठा चरण: 82
सातवां चरण: 76.90
आठवां चरण: 76.07
(आठवें चरण का मतदान प्रतिशत शाम 5 बजे तक. शुक्रवार को आएंगे पूरे आंकड़े)
जन की बात और इंडिया न्यूज के पोल में बीजेपी सरकार
टीवी 9 भारतवर्ष - POLSTART
टीएमसी -- 142 - 152
बीजेपी -- 125 - 135
लेफ्ट+कांग्रेस + ISF-- 16 - 26
(बहुमत के लिए 148 सीट)
टाइम्स नाउ सी वोटर एग्जिट पोल
टीएमसी -- 158
बीजेपी -- 115
लेफ्ट+कांग्रेस + ISF-- 19
(बहुमत के लिए 148 सीट)
रिपब्लिक भारत - सीएनएक्स एग्जिट पोल
टीएमसी -- 126 - 136
बीजेपी -- 138 - 148
लेफ्ट+कांग्रेस + ISF -- 02 - 08
(बहुमत के लिए 148 सीट)
एबीपी सी वोटर के सर्वे में ‘खेला होबे’
टीएसमी -- 152 - 164
बीजेपी -- 109 - 121
लेफ्ट+कांग्रेस + ISF-- 14 - 25
(बहुमत के लिए 148 सीट)
हॉटसीट नंदीग्राम पर सभी की नजरें
पश्चिम बंगाल में हॉटसीट नंदीग्राम पर सभी की नजरें हैं. इस सीट से तृणमूल सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं. जबकि, बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी का उनसे तगड़ा मुकाबला है. एग्जिट पोल में हॉटसीट नंदीग्राम के नतीजे क्या होते हैं, इस पर देशभर की नजरें टिकी हैं.
आठ फेज में कितनी सीटों पर कब वोटिंग?
पहला चरण -- 30 सीट -- 27 मार्च
दूसरा चरण -- 30 सीट -- 1 अप्रैल
तीसरा चरण -- 31 सीट -- 6 अप्रैल
चौथा चरण -- 44 सीट -- 10 अप्रैल
पांचवां चरण -- 45 सीट -- 17 अप्रैल
छठा चरण -- 43 सीट -- 22 अप्रैल
सातवां चरण -- 34 सीट -- 26 अप्रैल
आठवां चरण -- 35 सीट -- 29 अप्रैल
साल 2016 का रिजल्ट और वोट प्रतिशत
टीएमसी -- 203 -- 45.6
कांग्रेस -- 44 -- 12.4
सीपीआईएम -- 26 -- 20.1
बीजेपी -- 3 -- 10.03
(कुल सीट -- 294, बहुमत के लिए सीट -- 148)
किस पार्टी ने कितनी सीटों पर लड़े चुनाव?
टीएमसी -- 290
फुरफुरा शरीफ -- 26
लेफ्ट फ्रंट - 138
कांग्रेस - 92
भाजपा - 293
शाम 7.30 बजे के बाद एग्जिट पोल की
शुरुआत बंगाल विधानसभा चुनाव से जुड़ा एग्जिट पोल विभिन्न न्यूज चैनल्स पर शाम 7.30 बजे से आने शुरू हो जाएंगे. एग्जिट पोल से नई बनने वाली सरकार की संभावना बताई जाएगी.
बंगाल चुनाव के सभी आठ चरण की वोटिंग
संपन्न बंगाल चुनाव के आठवें और अंतिम फेज की वोटिंग गुरुवार की शाम 6.30 बजे संपन्न हो गई. अंतिम फेज में शाम 5 बजे तक 76.07 फीसदी वोटर्स ने वोट डाले. सभी फेज की वोटिंग के बाद इंतजार बंगाल चुनाव के एग्जिट पोल की है.