पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान संपन्न हो गया. इसके दक्षिण 24 परगना जिले में काकद्वीप विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सूर्यनगर गांव में सरकार्यार्च जूनियर हाई स्कूल के मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में ईवीएम मशीन को सील कर दिया गया.
West Bengal: After the conclusion of the second phase of voting, EVM machine sealed in presence of the presiding officer at Sarkarchak Junior High School polling booth in Suryanagar village under Kakdwip Assembly constituency in South 24 Parganas district. #WestBengalPolls pic.twitter.com/Z4ikItVCC3
— ANI (@ANI) April 1, 2021
हुगली के चुंचुड़ा सीट से बीजेपी कैंडिडेट लॉकेट चटर्जी के लिए मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थक भी रोड शो में शामिल हुए.
बंगाल में शाम 6 बजे तक 80.43 प्रतिशत मतदान की खबरें सामने आई. दूसरे फेज में बंगाल के 4 जिले की 30 सीटों पर वोटिंग शाम 6.30 बजे तक होगी.
उलुबेरिया की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने सरेंडर कर दिया है. पहले नंदीग्राम की जनता ने उनको जवाब दिया. अब, दूसरी सीट के वोटर्स की बारी है.
नंदीग्राम से बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के धरने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि शिकायत करने का एक तरीका होता है. लेकिन, ममता बनर्जी सिर्फ एक बूथ पर जाकर बैठ गईं. जबकि, नंदीग्राम में तीन सौ बूथ हैं.
नंदीग्राम के बोयाला केंद्र पर ममता बनर्जी ने करीब दो घंटे तक धरना दिया. धरने के बाद ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि नंदीग्राम में हमारी जीत पक्की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह के इशारे पर सेंट्रल फोर्सेज काम कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के जयनगर में पीएम मोदी की रैली में शामिल होने पहुंचे बीजेपी समर्थकों ने खास टीशर्ट पहना था. उनकी टीशर्ट पर लिखा था ‘राग केनो दीदी‘ (गुस्सा क्यों दीदी?)
West Bengal: BJP supporters at Uluberia wear t-shirts with 'Raag Keno Didi' (Why Angry, Didi?) written on them.
— ANI (@ANI) April 1, 2021
Prime Minister Narendra Modi will address a public rally here shortly. #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/7AICdxoPzE
दोपहर करीब 1:00 बजे तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी नंदीग्राम स्थित अपने अस्थायी आवास से निकलीं और बोयाल के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं. आरोप था कि वहां तृणमूल कांग्रेस के लोगों को वोट नहीं देने दिया जा रहा है. इस दौरान ममता बनर्जी ने धरने पर बैठ गईं.
बंगाल के जयनगर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा कि ममता दीदी को भगवा रंग से चिढ़ है. उन्हें दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा से दिक्कत है. अब ममता दीदी के समर्थक चोटीवालों को राक्षस कह रहे हैं.
नंदीग्राम सीट से कैंडिडेट ममता बनर्जी बूथ का जायजा लेने पहुंची. इस दौरान लोगों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर वोट डालने में बाधा डालने का आरोप भी लगाया.
West Bengal CM Mamata Banerjee visits a polling booth in Nandigram.
— ANI (@ANI) April 1, 2021
She is contesting against BJP's Suvendu Adhikari, from the constituency in #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/W5IP6bjfyY
बंगाल में दोपहर एक बजे तक 58.15 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई. दूसरे फेज में 4 जिले की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. शाम 6.30 बजे तक वोटिंग होगी.
चंडीपुर के भगवानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर आई है. हमले में बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं को चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
চণ্ডীপুর বিধানসভার ভগবানপুরে ভোট দিতে দুষ্কৃতীদের আক্রান্ত বিজেপি কর্মী গৌর প্রধান-সহ ৩, আশঙ্কাজনক অবস্থায় হাসপাতালে ভর্তি, কাঠগড়ায় তৃণমূল#WestBengalPolls #WestBengalElections2021 #WestBengalElection2021 #WestBengalElections @BJP4Bengal @BJP4India @SuvenduWB pic.twitter.com/HGXV2n87dM
— Asianetnews Bangla (@AsianetNewsBN) April 1, 2021
पश्चिम बंगाल की सीएम और नंदीग्राम से कैंडिडेट ममता बनर्जी को दोपहर में नंदीग्राम में देखा गया. ममता बनर्जी बूथ का निरीक्षण करने पहुंची.
#WATCH West Bengal CM Mamata Banerjee in Nandigram assembly constituency, as the second phase of polling for Assembly elections is underway pic.twitter.com/Rw7KGLZFCo
— ANI (@ANI) April 1, 2021
ममता बनर्जी के गोत्र वाले बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दोबारा बयान दिया है. ओवैसी की मानें तो ममता बनर्जी वोटबैंक की राजनीति कर रही हैं. ममता बनर्जी ने बंगाल में बीजेपी के सांप्रदायिक फॉर्मूले को अपना लिया है.
Owaisi slams Mamata for mentioning her 'gotra', says she is practising BJP's politics of communalism https://t.co/27ouKVq91g
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 1, 2021
दिव्यांजनों को मतदान करने में कोई परेशानी नहीं हो , सुरक्षाबल इसका भी ख्याल रख रहे हैं. साथ ही दिव्यांग वोटर का हौसला भी बढ़ा रहे हैं.
वृद्ध महिला भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें, इसके लिए सुरक्षा में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी भी तत्पर हैं. वृद्ध महिला को गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक लाया गया है.
बीजेपी के एक कार्यकर्ता की कंचन नगर के समसाबाद इलाके में पिटाई की गई है. जबकि, नंदीग्राम के महेशनगर में एक कार्यकर्ता की मौत हुई है. इसके बावजूद आज का मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. – शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी कैंडिडेट, नंदीग्राम
केशपुर में बूथ नंबर 173 पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट की पिटाई गई. पिटाई का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा है. इस दौरान बीजेपी लीडर तन्मय घोष की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
बांकुड़ा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ सुभाष सरकार ने बांकुड़ा लोकपुर हाई स्कूल में बनाये गये पोलिंग बूथ पर मतदान किया. आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग की जा रही है.
देबरा में विधानसभा सीट पर हंगामे की खबर आ रही है. मतदाताओं के मुताबिक बाहर से राजनीतिक दलों ने गुंडों को बुलाया है. मतदाताओं ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. देबरा सीट से पूर्व आईपीएस भारती घोष (बीजेपी) और हुमायूं कबीर (टीएमसी) चुनावी मैदान में हैं.
WB: Ruckus near a polling booth in Debra, security forces present. Voters say, "Parties called goons from outside. We're locals, why will we create unrest? Candidate brought people here, she wants to create issue."
— ANI (@ANI) April 1, 2021
BJP's Bharti Ghosh & TMC's Humayun Kabir contesting from here. pic.twitter.com/1losvWUkXr
बंगाल चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 16 फीसदी वोटिंग की खबर है. राज्य के 4 जिलों की 30 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है.
बंगाल चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में वोटर्स के बीच उत्साह बरकरार है. यहां तक कि महिलाएं भी सबसे पहले वोट डालने पहुंची.
बंगाल चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी किया जा रहा है. हर बूथ पर तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं.
बंगाल चुनाव के दूसरे फेज में पूर्वी मेदिनीपुर जिले में भी वोटिंग जारी है. इस दौरान आईटीबीपी के जवानों की बुजुर्ग मतदाताओं की मदद की खूबसूरत तसवीरें सामने आईं.
ITBP troops guard polling booths in East Midnapore district and help out senior citizens there, during the second phase of #WestBengalElections pic.twitter.com/TyDF9aQgz3
— ANI (@ANI) April 1, 2021
शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में वोट डालने के बाद मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की. इसके पहले शुभेंदु अधिकारी बाइक पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे.
ভোট দিতে মোটরবাইকে সওয়ারি শুভেন্দু অধিকারী#WestBengalPolls #WestBengalElections2021 #WestBengalElection2021 #WestBengalElections #NandigramVerdict #NandigramBattle #NandigramWithBJP #NandigramJeetcheDidi @BJP4Bengal @BJP4India @SuvenduWB pic.twitter.com/rfInQoMefZ
— Asianetnews Bangla (@AsianetNewsBN) April 1, 2021
बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में वोट डाला. इसके बाद मतदाताओं से निर्भीक होकर वोट डालने की अपील भी की. शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
নন্দীগ্রামের নন্দনায়েকবাড়ের ৭৬ নম্বর বুথে ভোট দিলেন শুভেন্দু অধিকারী#WestBengalPolls #WestBengalElections2021 #WestBengalElection2021 #WestBengalElections #NandigramVerdict #NandigramBattle #NandigramWithBJP #NandigramJeetcheDidi @BJP4Bengal @BJP4India @SuvenduWB pic.twitter.com/Phr8Yr7aOq
— Asianetnews Bangla (@AsianetNewsBN) April 1, 2021