कोलकाता: विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. दूसरे चरण में एक अप्रैल को 30 सीटों पर मतदान होगा. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी.
चुनाव अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार 12 मार्च तक नामांकन कर सकेंगे. 15 मार्च को आवेदनों की स्क्रूटनी होगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 मार्च है. श्री बोस ने बताया कि दूसरे चरण में 4 जिलों की 30 सीटों पर वोट डाले जायेंगे.
पूर्वी मेदिनीपुर की 9, पश्चिमी मेदिनीपुर की 9, बांकुड़ा की 8 व दक्षिण 24 परगना की 4 सीटों पर एक अप्रैल को मतदान होगा. गौरतलब है कि अभी प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है.
Also Read: बंगाल चुनाव से पहले चुनाव आयोग के उपायुक्त सुदीप जैन को हटाया जाये, तृणमूल कांग्रेस की मांग
अभी तक किसी भी बड़ी पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों का एलान नहीं किया है. अगले एक-दो दिन में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा व वाम मोर्चा-कांग्रेस-आइएसएफ के उम्मीदवारों की घोषणा होने की संभावना है. राज्य में इस बार आठ चरणों में चुनाव होने हैं.
-
अधिसूचना जारी होने की तारीख : 05.03.2021
-
नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि : 12.03.2021
-
स्क्रूटनी की तिथि : 15.03.2021
-
नामांकन वापस लेने की तिथि : 17.03.2021
-
मतदान की तारीख : 01.04.2021
Also Read: उप-चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने की बंगाल चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, कानून-व्यवस्था को बताया खराब
पूर्वी मेदिनीपुर (9 सीट) : तमलूक, पांसकुड़ा पूर्व, पांसकुड़ा पश्चिम, मोयना, नंदकुमार, महिषादल, हल्दिया, नंदीग्राम, चांदीपुर
पश्चिम मेदिनीपुर (9 सीट) : खड़गपुर सदर, नारायणगढ़, सबांग, पिंगला, देबरा, दासपुर, घाटाल, चंद्रकोणा, केशपुर
बांकुड़ा ( 8 सीट) : तालडांगरा, बांकुड़ा, बरजोरा, ओंदा, विष्णुपुर, कतुलपुर, इंडास, सोनामुखी.
दक्षिण 24 परगना (4 सीट) : गोसाबा, पाथरप्रतिमा, काकद्वीप, सागर
Posted By : Mithilesh Jha