लाइव अपडेट
शुभेंदु की गाड़ी पर हमला
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर उस वक्त हमला हुआ जब वह पुलिस उपायुक्त के ऑफिस की ओर जा रहे थे. भाजपा के अनुसार श्री अधिकारी की गाड़ी पर फूलबागान मोड़ पर हमला हुआ. उनके साथ शंकु देव पांडा और भाजपा के उत्तर कोलकाता अध्यक्ष शिवाजी सिंह राय भी थे. श्री राय को हमले में चोट आई है. उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तृणमूल ने मुशर्रफ हुसैन को पार्टी से निकाला
तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद के कद्दावर नेता मुशर्रफ हुसैन को पार्टी से निकाल बाहर किया है. मुशर्रफ हुसैन ने कहा है कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे. वह कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन के साथ जाना पसंद करेंगे. मुशर्रफ हुसैन पूर्व तृणमूल नेता शुभेंदु अधिकारी के करीबी बताये जाते हैं.
नुसरत के करीबी दोस्त यश दासगुप्ता भाजपा में शामिल
अभिनेता यश दासगुप्ता बांग्ला सिनेमा के कई और कलाकारों के साथ बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने दासगुप्ता का भगवा खेमे में स्वागत किया. भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी ने हमेशा युवाओं को मौका दिया है. दासगुप्ता को तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अदाकारा नुसरत जहां का करीबी दोस्त माना जाता है.
109 अहम सीटों पर भाजपा ने तैनात किये 22 नेता
बंगाल चुनाव 2021 में ममता बनर्जी की सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए कृतसंकल्पित हो चुकी भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 109 अहम सीटों पर 22 नेताओं को विशेष रूप से तैनात किया है. ये लोग संगठन को मजबूत करेंगे, ताकि भाजपा को बंगाल में 200 से अधिक सीटें मिल सकें.
अब नेशनल चैनल पर दिखेंगे अर्जुन सिंह समेत कई नेता
भारतीय जनता पार्टी ने अर्जुन सिंह समेत कई नेताओं को नेशनल टीवी चैनलों के पैनलिस्ट में शामिल कर लिया है. अर्जुन सिंह के अलावा जिन लोगों को पैनल में रखा गया है, उनके नाम संजय सिंह, रीतेश तिवारी, विजय ओझा और ओम प्रकाश सिंह हैं.
जितेंद्र तिवारी को तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया
आसनसोल के कद्दावर तृणमूल नेता जितेंद्र तिवारी को ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. पिछले दिनों उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन बाबुल सुप्रियो समेत कुछ बड़े नेताओं ने उनकी एंट्री पर रोक लगा दी थी.
अमित शाह इस बार प्रवासी श्रमिक के घर करेंगे भोजन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बार एक प्रवासी श्रमिक के घर भोजन करेंगे. श्री शाह दिन में करीब ढाई बजे के आसपास नारायणपुर गांव पहुंचेंगे, जहां प्रवासी श्रमिक परिवार के घर उनका भोजन करने का कार्यक्रम है.
अमित शाह के बाद दक्षिण 24 परगना में रैली करेंगी ममता बनर्जी
गुरुवार (18 फरवरी) को दक्षिण 24 परगना के गंगासागर में अमित शाह की रैली के बाद दोपहर बाद ममता बनर्जी पोईलान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
शुभेंदु अधिकारी की चेतावनी
तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मेदिनीपुर के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे आपके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पार्टी को बाध्य होना पड़े.
अमित शाह बनाम ममता बनर्जी
दक्षिण 24 परगना में 18 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक जनसभा होगी, तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इसी जिले में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. अमित शाह भाजपा के परिवर्तन रथ को रवाना करने और भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बंगाल की यात्रा पर आ रहे हैं. एक सप्ताह में यह उनकी दूसरी यात्रा है.
बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख
बंगाल विधासनभा चुनाव 2021 की तारीखों का सभी को इंतजार है. ऐसे में सोशल मीडिया में एक शेड्यूल वायरल हो गया है. इसमें कहा गया है कि बंगाल में 7 चरणों में चुनाव होंगे. इसमें 11 अप्रैल से 19 मई के बीच चुनाव कराये जायेंगे. सात चरणों का पूरा विवरण भी इसमें दिया गया है. हालांकि, फैक्ट चेक में यह डेट शीट गलत साबित हुआ है.
हुगली में जनसभा
पीएम मोदी की 22 फरवरी को जनसभा के बाद ममता बनर्जी भी उसी मैदान में रैली करेंगी. ममता बनर्जी दोपहर बाद हुगली में जनसभा को संबोधित करेंगी.
सर्वे में दावा
एबीपी सीएनएक्स की सर्वे रिपोर्ट (Pre Poll Survey) के अनुसार पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 151 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं बीजेपी को सबसे अधिक फायदा होता दिख रहा है. बीजेपी को सर्वे में 127 सीटें मिल रही है, जबकि लेफ्ट और कांग्रेस को 24 सीटों पर जीत मिलता दिख रहा है.
हावड़ा जिले में विधानसभा की कुल 16 सीट
हावड़ा जिले में विधानसभा की कुल 16 सीट है, जिसमें एक सीट अम्ता कांग्रेस के कब्जे में है. वहीं हावड़ा मध्य, हावड़ा उत्तर, हावड़ा दक्षिण, डोमजूर, उलबेड़िया उत्तर, उलबेड़िया पूर्व, उलबेड़िया दक्षिण, बगान, बैली, पंचला, शिवपुर, श्यामपुर, जगतवल्लभपुर, उदयनारायण पुर और संकरैल सीट है. इन सभी सीटों पर टीएमसी की जीत हुई है.
अब्बास सिद्दकी कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे
फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दकी कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे, पीरजादा की पार्टी को बंगाल में ओवैसी का समर्थन प्राप्त है. माना जा रहा है कि चुनाव में ओवैसी कांग्रेस कैंडिडेट का प्रचार करेंगे.
सपा की ये है रणनीति
बंगाल चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने बड़ा एलान किया है. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में पांच सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. अखिलेश यादव ने इसके लिए सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा है.
टीएमसी वर्कर की पिटाई
पनिरहाटी में एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की पिटाई की खबर सामने आ रही है. टीएमसी ने इसके लिए बीजेपी पर आरोप लगाया है. बता दें कि बंगाल में चुनाव से पहले काई जगहों से मारपीट की खबर आ रही है.
लिया ये फैसला
कांग्रेस और लेफ्ट के बीच सीट शेयरिंग मामले में नरा मोड़ आया है. पार्टी फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास को भी गठबंधन में शामिल करेगी. इसके लिए बातचीत हो गया है.
दोनों दल चाहती है जिताऊ सीट पर लड़ना
कांग्रेस और लेफ्ट के बीच सीट विवाद पर जारी कलह पर नया खुलासा हुआ है. कांग्रेस और लेफ्ट दोनों दल बंगाल में जिताऊ सीटों पर लड़ना चाहती है. कांग्रेस पार्टी उन सीटों पर लड़ना चाहती है, जहां मुस्लिम मतदाता प्रभावी है.
जन समहति ने बोला बीजेपी पर हमला
बीजेपी के लिए बंगाल चुनाव से पहले परेशानी बढ़ सकती है. दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने वाली जन समिति पार्टी अब खुद चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. जन समिति चुनाव जनरल सेक्रेटरी रजत ने कहा कि बीजेपी हिंदू इंटरेस्ट पर काम नहीं कर रही है, बल्कि तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.
सीपीएम का प्रदर्शन
राज्य सचिवालय नबान्न के घेराव के वक्त पुलिस की पिटाई से सीपीएम वर्कर मैदुल की मौत हो गई, जिसके बाद सीपीएम सड़कों पर है. आज पूरे बंगाल में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पुलिस थाने का घेराव करेगी.
सीटों को लेकर अब भी फंसा पेंच
बंगाल चुनाव 2021 में लेफ्ट और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अभी तक सीठ बंटवारे का मामला नहीं सुलझा है.
बिना सीएम फेस के भी लड़ सकती है चुनाव
बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी को अगर बंगाल में कोई उपर्युक्त चेहरा नहीं मिला तो, बिना सीएम फेस के ही बीजेपी ममता बनर्जी के मुकाबले चुनाव में उतरेगी और पार्टी पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगेगी. हालांकि पार्टी की कोशिश है कि बंगाल में कोई सीएम का सही चेहरा मिले.
भागवत से मुलाकात पर बोले मिथुन
मुंबई की एक घटनाक्रम के बाद बंगाल की सियासत गर्मा गई है. दरअसल मुंबई में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मोहन भागवत की मुलाकात हुई, जिसके बाद सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया. हालांकि मोहन भागवत से मुलाकात पर मिथुन चक्रवर्ती ने प्रतिक्रिया दी है. मिथुन ने कहा कि यह मुलाकात नॉन पॉलिटिकल था. इसे राजनीति से न जोड़ कर देखा जाए. बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्य सभा में सांसद भी रह चुके हैं.
शुभेंदु अधिकारी का मेदिनीपुर में जनसभा
बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी की आज मेदिनीपुर में जनसभा है. बताया जा रहा है कि अधिकारी यहां पर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. बता दें कि कल बंगाल के दक्षिणी 24 परगना में अमित शाह की रैली है.
लेफ्ट का थाना घेराव
बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले लेफ्ट और बीजेपी (BJP) ममता सरकार पर हमलावर हो गई है. लेफ्ट पार्टी अपने कार्यकर्ता की मौत के बाद आज बंगाल के सभी थानों का घेराव करेगी. लेफ्ट के इस अभियान में कांग्रेस का भी साथ मिलेगा