टीएमसी सांसद और सुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने कहा, कि सुवेंदु बड़े अंतर से नंदीग्राम को जीतेंगे, साथ ही कहा कि तृणमूल ने मेदिनीपुर के लोगों का दिल तोड़ दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी को नंदीग्राम से लड़ने के लिए अड़े नहीं रहना चाहिए था।
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. दो चरण में होने वाले 60 विधानसभा सीटों में से 57 उम्मीदवारों के की सूची बीजेपी ने जारी की है. तीन सीटों पर नामों का एलान नहीं हुआ है.
BJP releases its first list of 57 candidates for West Bengal Assembly elections; allocates Baghmundi seat to AJSU pic.twitter.com/uhKz6ocEQQ
— ANI (@ANI) March 6, 2021
गोसाबा (अजा) -श्री चित्ता प्रमाणिक
पाथर प्रतिमा -असित हल्दर
काकद्वीप -दीपांकर जेना
सागर -विकास कामिला
तमलूक -डॉ हरेकृष्ण बेड़ा
पांसकुड़ा (पूर्व) -देवव्रत पटनायक
पांसकुड़ा (पश्चिम) – शिन्तु सेनापति
मोयना -अशोक डिंडा
नंदकुमार -नीलांजन अधिकारी
महिषादल -विश्वनाथ बनर्जी
हल्दिया (अजा) -तापसी मंडल
नंदीग्राम -शुभेंदु अधिकारी
चंडीपुर -पुलक कांति भुइयां
खड़गपुर (सदर)
नारायणगढ़ -राम प्रसाद गिरि
सबांग -अमूल्य माइती
पिंगला -अंतरा भट्टाचार्य
देबड़ा -भारती घोष
दासपुर -प्रशांत बेड़ा
घाटाल -शीतल कापत
चंद्रकोना (अजा) -शिवराम दास
केशपुर -प्रीतीश रंजन कुअर
तालडांगरा -श्यामल कुमार सरकार
बांकुड़ा -नीलाद्रि शेखर दाना
बरजोड़ा
ओंदा -अमर साखा
विष्णुपुर -तन्मय घोष
कोतुलपुर (अजा) -हरकाली पाटीदार
इंदास(अजा) -निर्मल धारा
सोनामुखी (अजा) -दिवाकर घोरमी
पटाशपुर -डॉ अंबुजा महंती
कांथी (उत्तर) -सुनीता सिंघा
भगवानपुर -रवींद्रनाथ मैती
खेजुरी (अजा) -शांतनु प्रमाणिक
कांथी ( दक्षिण) -अरूप कुमार दास
रामनगर -स्वदेश रंजन नायक
एगरा -अरूप दास
दांतन -शक्तिपद नायक
नयाग्राम (अजा) -बाकुल मुर्मू
झाड़ग्राम -सुखमय सत्पथी
गोपीबल्लभपुर -संजीत महतो
केशियारी (अजजा) -सोनाली मुर्मू
खड़गपुर -तपन भुइयां
गड़बेता -मदनरूई दास
सालबनी -राजीव कुंडू
मेदिनीपुर -शमित दास
बीनपुर -पालन सरीन
बांदवान (अजजा) -पारसी मुर्मू
बलरामपुर (अजजा) -बनेश्वर महतो
बाघमुंडी -आजसू
जॉयपुर -नरहरि महतो
पुरुलिया -सुदीप मुखर्जी
मानबाजार -गौरी सिंह सरदार
काशीपुर
पारा (अजा) -नादिया चांद बाउरी
रघुनाथपुर -एडवोकेट विवेकानंद बाउरी
सालतोड़ा -चंदना बाउरी
छातना -सत्यनारायण मुखर्जी
रानीबांध (अजजा) -खुदीराम टुडू
बारुईपुर (अजजा) -सुधागंशु हांसदा
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी से उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. चर्चा यह थी की बीजेपी आज 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है पर सिर्फ 57 सीटों पर ही नाम का एलान किया गया है. एक सीट बाघमुंडी झारखंड में बीजेपी की सहयोगी पार्टी आजसू के लिए छोड़ी गयी है.
पटसपुर विधानसभा से अनुजा मोहंती को टिकट दिया गया है. खड़गपुर से तपन भुईया, सालबोनी से राजीव कुंडू, मेदिनीपुर से संबित दास को उम्मीदवार बनाया गया है. सहयोगी पार्टी आजसू के लिए बाघमुंडी सीट को बीजेपी से छोड़ा है.
पुरुलिया, बांकुड़ा, झारग्राम, पश्चिमी मेदिनीपुर, पूर्वी मेदिनीपुर की कुल 30 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 27 मार्च को मतदान होना है. इन सभी सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा भाजपा आज कर सकती है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी. दिल्ली से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे.
नंदीग्राम सीट से टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी. हालांकि संयुक्त मोर्चा ने इस सीट पर अभी तक कोई नाम का एलान नहीं किया है. इस सीट के लिए मोर्चा किसी कद्दावर नेता की तलाश कर रही है.
आज बीजेपी दिल्ली से 60 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. इससे पहले ही टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम पहुंचे हैं. बता दें कि इस नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी को टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.