कोलकाताः दक्षिण 24 परगना जिला के डायमंड हार्बर में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने वालों को कोरोना का वैक्सीन नहीं लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने ये आरोप लगाये हैं.
इस बाबत डायमंड हार्बर एक नंबर ब्लॉक के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत की. उन्होंने कहा कि डायमंड हार्बर में एसडीओ कार्यालय में उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. प्रशासन ने कहा है कि यह आरोप गलत है.
इस मुद्दे को लेकर भाजपा भी मैदान में उतर चुकी है. डायमंड हार्बर स्थित मशत (दक्षिण) के खाजेरा पोला इलाके के निवासियों के एक वर्ग ने दावा किया कि उन्हें बार-बार रघुनाथनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगवाने के लिए भेजा गया. लेकिन, उन्हें लौटा दिया जा रहा है.
Also Read: बंगाल में जल्द होंगे विधानसभा उपचुनाव! सीईओ ने 5 जिलों के डीएम को ईवीएम, वीवीपैट की जांच करने को कहा
उनका आरोप है कि विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस को वोट नहीं देने का बदला लेने के लिए उन्हें वैक्सीन नहीं दी जा रही है. ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया. लेकिन, कोई समाधान नहीं निकला. लोगों ने गुरुवार को पत्र लिखकर टीका नहीं मिलने पर एसडीओ से हस्तक्षेप करने की मांग की.
शिकायत दर्ज कराने के समय भाजपा के डायमंड हार्बर से नेता देबांशु पांडा उनके साथ थे. प्रशासन ने कहा है कि इस तरह के कोई आरोप नहीं हैं. डायमंड हार्बर में टीकाकरण जोरों पर है. मोबाइल वाहनों में भी टीकाकरण अभियान चल रहा है.
डायमंड हार्बर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सुफल घाटू ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने के कारण तृणमूल गांव के लोगों से बदला ले रही है. वैक्सीन नहीं देना दुखद है.
Also Read: फर्जी वैक्सीनेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर बैरकपुर में हमला
डायमंड हार्बर ब्लॉक नंबर एक के युवा तृणमूल अध्यक्ष गौतम अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के सभी लोगों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की है. डायमंड हार्बर में प्रतिदिन हजारों लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. भाजपा के झूठे आरोपों से कुछ नहीं होगा.
Posted By: Mithilesh Jha