25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से 1 और मौत , आकंड़ा पहुंचा 4 के पार

बर्दवान के बाद इस बार नदिया जिला में सात महीने के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई. बच्चे को पिछले बुधवार को कल्याणी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.भर्ती के समय उनमें बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण थे.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार की देर रात को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति का नाम दिवेंदु पाईन (65) बताया गया है. दिवेंदू बीरभूम जिले के पाडूई क्षेत्र का रहने वाला था. बताया जाता है की गत रविवार से लेकर आज बुधवार तक चार दिनों में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसे लेकर और चिंता बढ़ती जा रही है.बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सूत्रों के दिवेंदू पिछले कुछ दिनों से किडनी की समस्या से पीड़ित थे. उन्हें कल ही बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी कोविड रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

मंगलवार को के दिन रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.फिर उन्हें कोविड वार्ड की क्रिटिकल केयर यूनिट में सामान्य चिकित्सा विभाग में भर्ती रखा गया था . इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई. बर्दवान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल कौस्तुभ नाइक ने कहा कि उनकी मौत कोविड से नहीं हुई है. उन्हें किडनी की समस्या थी. इसलिए उनकी मौत हो गई. लेकिन वह कोविड से पीड़ित थे. पिछले तीन दिनों में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती तीन कोविड पॉजिटिव मरीजों की अब तक मौत हो गयी थी.लेकिन बुधवार को दिवेंदु के मृत्यु प्रमाण पत्र में कोविड पॉजिटिव बताया गया है. लेकिन मौत का कारण कुछ और बता दिया गया है.

Also Read: पानागढ़ बाजार उप-डाकघर को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा हेतु मिला ग्रीन सिग्नल
नदिया में सात महीने के बच्चे की कोविड से मौत

शामू रजक ,कल्याणी : बर्दवान के बाद इस बार नदिया जिला में सात महीने के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई. मृतक का नाम इहान दफादार है.उसके मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना और फेफड़ों की विभिन्न समस्याओं का उल्लेख है. बच्चे को पिछले बुधवार को कल्याणी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भर्ती के समय उनमें बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण थे. इसीलिए बच्चे का कोरोना टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव है. छह दिन बाद बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई. उधर, बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी जरूरी इलाज नहीं दिया गया.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा – राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहे राज्यपाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें