पश्चिम बंगाल के दीघा से कोलकाता जाने के दौरान टायर पंचर होने के कारण यात्रियों से भरी एक निजी एसी बस सड़क किनारे स्थित खाल में गिर गयी. घटना गत गुरुवार की रात पूर्व मेदिनीपुर के रामनगर थाना क्षेत्र के दीघा-कांथी राष्ट्रीय मार्ग पर हुई. हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही दमकल विभाग के कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस व दमकल विभाग के कर्मियों ने लोगों को खाल से लोगों को बाहर निकाला और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से दो की हालत गंभीर बतायी गयी है. इधर, क्रेन के जरिये खाल में गिरी बस को बाहर निकाला गया. घटना के बाद दीघा-कांथी राष्ट्रीय मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था प्रभावित रही.
Advertisement
दीघा से कोलकाता जा रही बस खाल में गिरी, 12 घायल
पुलिस व दमकल विभाग के कर्मियों ने लोगों को खाल से लोगों को बाहर निकाला और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से दो की हालत गंभीर बतायी गयी है. इधर, क्रेन के जरिये खाल में गिरी बस को बाहर निकाला गया.
By Shinki Singh
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement