Coronavirus Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. बताया जा रहा है कि शांतिनिकेतन में ही कोरोना पॉजिटिव अमर्त्य सेन का इलाज घर पर रह कर चल रहा है. एक जुलाई को अमर्त्य सेन शांतिनिकेतन में अपने घर आए थे. कोविड की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण उनका करीब 2 साल तक पुश्तैनी घर आना संभव नहीं हो पाया था. इस बार वह घर पर ही थे. संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा लोगों से वे नहीं मिले लेकिन इसके बावजूद वे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये.
88 वर्षीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम आयी जिसके बाद पता चला कि वे कोविड पॉजिटिव है. फिलहाल उन्हें होम कोरेंटिन किया गया है. उनका इस समय घर पर ही इलाज चल रहा है. वह शनिवार को अपने शांतिनिकेतन स्थित घर से कोलकाता में एक समारोह में शामिल होने वाले थे. खबरों की मानें तो 10 जुलाई को लंदन के लिए वे रवाना होने वाले थे. लेकिन इन सभी कार्यक्रमों को कोरोना संक्रमण के कारण अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है. परिवार तथा चिकित्सकों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल अमर्त्य सेन ठीक है इलाज चल रहा है.
Also Read: Coronavirus in India: देश में फिर डरा रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा नए मामले
इस बीच भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,840 नये मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,36,04,394 हो गयी है. वहीं, कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,25,028 पर पहुंच गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह यह जानकारी दी गयी. पिछले 24 घंटे में 43 और मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी