13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cow Smuggling Case: फिर टली अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका की सुनवाई, बेल के लिए करना होगा इंतजार

गौ तस्करी मामले में फंसे अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, जो जज की अनुपस्थिति के कारण फिर टल गई है. अनुब्रत मंडल को अभी जमानत के लिए इंतजार करना होगा.

मुकेश तिवारी, बीरभूम. गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल की जमानत अर्जी पर सुनवाई फिर टल गई है. अनुब्रत की जमानत याचिका पर गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी. हालांकि, जस्टिस दिनेश शर्मा के नहीं आने के कारण मामले की सुनवाई टाल दी गई है. अगली सुनवाई 29 मार्च को है.

अनुब्रत के नाम मिली थी कई बेनामी करोड़ों की संपत्ति

पिछले साल अगस्त में सीबीआई ने गौ-तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल को बीरभूम के बोलपुर निचुपट्टी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. जांच में अनुब्रत के नाम कई बेनामी करोड़ों की संपत्ति मिली थी. उसके बाद बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष ईडी के निशाने पर आ गए. अनुब्रत मंडल के पूर्व अंगरक्षक सहगल हुसैन, अनुब्रत की बेटी सुकन्या से दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी.

ईडी ने 17 नवंबर को किया था गिरफ्तार

अनुब्रत और सुकन्या के अकाउंटेंट मनीष कोठारी से भी पूछताछ की गई. उस सूचना के आधार पर ईडी ने पूछताछ के बाद अनुब्रत को 17 नवंबर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली ले जाने की गुजारिश की थी. इसके लिए केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. बदले में अनुब्रत मंडल ने दिल्ली यात्रा को रोकने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दी थी. हालांकि, दिल्ली की यात्रा को रोका नहीं जा सका.

Also Read: तिहाड़ जेल में बंद अनुब्रत मंडल से मिलेंगे उनके वकील, अपने बॉडीगार्ड के साथ एक ही कोठरी में हैं कैद
फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं अनुब्रत

तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल दिल्ली में ईडी की हिरासत के बाद फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं. एक बार फिर दिल्ली हाई कोर्ट की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित हो गई. बताया जा रहा है कि जज के नहीं आने के कारण मामले की सुनवाई टाल दी गई है. मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी. अनुब्रत मंडल को 3 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अनुब्रत ने नहीं ली बेटी की खोज-खबर

सुनवाई से पहले दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में अनुब्रत मंडल के दो वकील मुदित जैन और संप्रिका घोषाल उनसे मिलने गए. गौरतलब है कि बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी बेटी सुकन्या के बारे में कोई खोज खबर नहीं ली. सुकन्या को दोबारा ईडी ने बुलाया तो उसका क्या होगा आदि विषयों को लेकर अनुब्रत ने कोई जानकारी नहीं ली. बल्कि उनके सारे सवाल दिल्ली हाई कोर्ट की सुनवाई को लेकर थे. उनके भाग्य में सुधार की कोई संभावना है या नहीं, इसी विषय पर अनुब्रत ने अपने वकीलों से बातचीत की.

‘आसनसोल जेल अधीक्षक को ईडी ने किया है तलब’

अनुब्रत से मिलने और बाहर आने के बाद, उनके वकील ने कहा, अनुब्रत अभी ठीक हैं. रात में ऑक्सीजन के साथ उन्हें अच्छी नींद आई. खाने में कोई दिक्कत नहीं हुई. यहां की फूड क्वालिटी काफी अच्छी है. वह उच्च न्यायालय की सुनवाई का इंतजार कर रहे थे. वकीलों ने बताया की आसनसोल जेल अधीक्षक कृपामय नंदी को ईडी द्वारा 5 अप्रैल को दिल्ली तलब किया गया है.

Also Read: ईडी की अर्जी के बाद अदालत ने अनुब्रत मंडल को भेजा तिहाड़ जेल, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें