18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन ‘भ्रष्टाचार’ मामले में फिर नादिया में ईडी का तलाशी अभियान जारी, हावड़ा में भी कार्रवाई जारी

जांच सूत्रों के अनुसार निताई ने फर्जी राशन कार्डों का उपयोग करके सैकड़ों चावल मिलों और अटाकलों के माध्यम से साल-दर-साल केंद्रीय योजनाओं के उचित मूल्य राशन सामग्री को खुले बाजार में बेचा है.

पश्चिम बंगाल में राशन ‘भ्रष्टाचार’ मामले में ईडी शनिवार सुबह से ही जिले में तलाशी अभियान चला रही है. ईडी के अधिकारी नदिया में कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं. शनिवार को उत्तर 24 परगना के बनगांव से लेकर नदिया के राणाघाट तक जगह-जगह छापेमारी और पूछताछ चल रही है. शनिवार सुबह ईडी की चार सदस्यों की टीम रानाघाट पहुंची. जांचकर्ता केंद्रीय सेना के जवानों के साथ राणाघाट में एक राशन डीलर के घर गए. केंद्रीय सुरक्षा बलों ने घर को बाहर से घेर लिया. राणाघाट स्टैंड रोड के बगल में राशन डीलर प्रसादोपम के घर पर तलाशी शुरू करने के कुछ समय बाद ईडी ने राणाघाट नगरपालिका के वार्ड नंबर 1 के रोड इलाके में एक राशन डीलर के घर पर भी छापा मारा है.


राशन का चावल और आटा खुले बाजार में बेचने का आरोप

जांच एजेंसी के मुताबिक निताई घोष नाम का व्यक्ति राणाघाट स्टैंड रोड पर खाद्य विभाग द्वारा अनुमोदित राशन की दुकान चलाता है. शख्स पर लंबे समय से राशन का चावल और आटा खुले बाजार में बेचने का आरोप लगा था. स्थानीय लोगों के एक वर्ग ने दावा किया कि बकीबुर रहमान के बेहद करीब था निताई . मालूम हो कि बकीबुर से पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आये हैं, उनमें से एक निताई भी है. जांच सूत्रों के अनुसार निताई ने फर्जी राशन कार्डों का उपयोग करके सैकड़ों चावल मिलों और अटाकलों के माध्यम से साल-दर-साल केंद्रीय योजनाओं के उचित मूल्य राशन सामग्री को खुले बाजार में बेचा है.

Also Read: इडी के डर से महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए अजित पवार ? चाचा शरद पवार ने किया जोरदार हमला
बकीबुर रहमान से निताई या सिद्धेश्वर का क्या कनेक्शन

ईडी राणाघाट नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 के सड़क पाड़ा में राशन डीलर सिद्धेश्वर विश्वास के घर भी गई. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि राशन भ्रष्टाचार मामले में फंसे बकीबुर रहमान से निताई या सिद्धेश्वर का क्या कनेक्शन है. इनमें हावड़ा के जालान कॉम्प्लेक्स में अंकित इंडिया लिमिटेड नाम की आटा फैक्ट्री और गोदाम पर ईडी की छापेमारी की भी खबरें थीं. देर रात से अभी भी तलाश जारी है. केंद्रीय सेना के जवान मौके पर मौजूद हैं. प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि राशन की दुकान यहां से आटा, मैदा और आंगनबाडी स्कूली बच्चों को खाना सप्लाई करती थी.

Also Read: West Bengal : ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा, मैं निर्दोष हूं, ममता दीदी व अभिषेक बनर्जी सब जानते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें