15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43 में 12 सीट को चुनाव आयोग ने छठे चरण में घोषित किया रेड अलर्ट विधानसभा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के छठे चरण में चुनाव आयोग ने 12 विधानसभा क्षेत्रों को रेड अलर्ट विधानसभा घोषित किया है. इनमें सबसे ज्यादा 7 विधानसभा उत्तर 24 परगना के हैं. उत्तर दिनाजपुर की 2, नदिया की 2 और पूर्वी बर्दवान की 1 विधानसभा सीट शामिल है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के छठे चरण में चुनाव आयोग ने 12 विधानसभा क्षेत्रों को रेड अलर्ट विधानसभा घोषित किया है. इनमें सबसे ज्यादा 7 विधानसभा उत्तर 24 परगना के हैं. उत्तर दिनाजपुर की 2, नदिया की 2 और पूर्वी बर्दवान की 1 विधानसभा सीट शामिल है.

इन 12 विधानसभा सीटों में दो ऐसी सीटें हैं, जहां से 12-12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, तो 2 सीट पर 9-9 उम्मीदवार हैं. 12 और 9 उम्मीदवार वाले सभी चार विधानसभा क्षेत्र रेड अलर्ट विधानसभा हैं. उत्तर दिनाजपुर की रायगंज और उत्तर 24 परगना के जगदल में 12-12 कैंडिडेट अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

उत्तर दिनाजपुर की रायगंज और चोपरा, तो उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा, आमडांगा, जगदल, बीजपुर, बैरकपुर, अशोकनगर एवं खड़दह को रेड अलर्ट विधानसभा की श्रेणी में रखा गया है. नदिया जिला के कालीगंज और तेहट्टा को, तो पूर्वी बर्दवान के पूर्वस्थली दक्षिण विधानसभा सीट को रेड अलर्ट विधानसभा करार दिया गया है.

Also Read: Bombing Before Voting in Bengal: छठे चरण के चुनाव से पहले सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास विस्फोट, बमबाजी से दहल उठा भाटपाड़ा व बीजपुर

उत्तर 24 परगना की भाटपाड़ा और आमडांगा में 9-9 प्रत्याशी खड़े हैं. इन सभी सीटों पर 4-4 ऐसे उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी दी है. द वेस्ट बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, रायगंज में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), कांग्रेस, आमरा बांगाली और निर्दलीय उम्मीदवारों की वजह से इसे रेड अलर्ट विधानसभा करार दिया गया है. उत्तर 24 परगना के जगदल में तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा के अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक या गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं.

Also Read: Indian Railways Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज हावड़ा व सियालदह डिवीजन में रद्द रहेंगी कुछ ट्रेनें, जानिए क्या है वजह?

उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं. आमडांगा में तृणमूल, भाजपा, निर्दलीय और यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीजपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 उम्मीदवार हैं. इनमें से 4 (तृणमूल, भाजपा, माकपा और निर्दलीय) पर आपराधिक केस दर्ज हैं.

बैरकपुर को भाजपा, माकपा और निर्दलीय उम्मीदवारों की वजह से रेड अलर्ट विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया है, तो अशोकनगर को तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, राष्ट्रीय सेक्युलर मजलिस पार्टी की वजह से. खड़दह में तृणमूल, भाजपा एवं माकपा ने दागदार छवि के उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

Also Read: विधानसभा चुनाव में हिंसा की आशंका से सहमे हैं बैरकपुर शिल्पांचल के लोग, 22 अप्रैल को है वोट

नदिया जिला के कालीगंज और तेहट्टा को भी रेड अलर्ट विधानसभा घोषित किया गया है. कालीगंज में तृणमूल, कांग्रेस एवं निर्दलीय उम्मीदवारों की छवि दागदार है, तो तेहट्टा में तृणमूल, भाजपा और माकपा ने दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

पूर्वी बर्दवान के पूर्वस्थली दक्षिण विधानसभा सीट को तृणमूल, भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की वजह से रेड अलर्ट विधानसभा केंद्र घोषित किया गया है, तो उत्तर दिनाजपुर के चोपरा विधानसभा को तृणमूल, भाजपा और माकपा के उम्मीदवारों की दागदार छवि की वजह से इस श्रेणी में रखा गया है.

रेड अलर्ट 12 विधानसभा में 93 उम्मीदवार

कुल मिलाकर रेड अलर्ट घोषित किये गये 12 विधानसभा सीटों पर 93 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 41 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. क्रिमिनल केस का सामना करने वाले उम्मीदवारों को टिकट देने में किसी पार्टी ने गुरेज नहीं किया है. सिर्फ 2 विधानसभा सीट पर भाजपा ने दागी को टिकट नहीं दिया है, जबकि तृणमूल ने सिर्फ 1 सीट पर. यानी भाजपा ने 10 दागी उम्मीदवार उतारे हैं, तो तृणमूल ने 11.

Also Read: बैरकपुर की 7 विधानसभा सीट को चुनाव आयोग ने रेड अलर्ट क्षेत्र घोषित किया

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें