Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरी टीएमसी के साथ शनिवार को एक कद्दावर नेता का नाम जुड़ गया. बंगाल चुनाव में तीसरी बार सरकार बनाने के इरादे से उतरी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को कद्दावर नेता यशवंत सिन्हा का साथ मिला. यशवंत सिन्हा ने शनिवार को टीएमसी को ज्वाइन कर लिया. यशवंत सिन्हा वाजपेयी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वो बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार होते थे. टीएमसी की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने पत्रकारों के सामने कंधार विमान अपहरण कांड से जुड़ा एक बड़ा खुलासा भी कर डाला.
Also Read: जनता दल से लेकर टीएमसी तक, जानें कितनी राजनीतिक पार्टियां बदल चुके हैं यशवंत सिन्हा
टीएमसी की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने खुलासा किया कि ‘इंडियन एयरलाइंस के नेपाल से दिल्ली आने वाली फ्लाइट का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद आतंकी जहाज को अफगानिस्तान के कंधार लेकर गए थे. कैबिनेट के सामने कंधार विमान अपहरण कांड की चर्चा हो रही थी. उस दौरान ममता बनर्जी जी ने खुद को होस्टेज बनाकर भेजने का ऑफर दिया था. ममता बनर्जी ने कहा था कि विमान में मौजूद लोगों की जगह उन्हें सौंप दिया जाए. देश के लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी, उसे देने के लिए वो (ममता बनर्जी) पूरी तरह से तैयार हैं.’
.@MamataOfficial had offered to go to Kandahar in 1999 and submit herself as a hostage for terrorists in return for the lives of passengers onboard the IC-814 aircraft that was hijacked. You don't need a 56-inch chest to be a patriot. #BanglaNijerMeyekeiChay pic.twitter.com/JzV9oAkKWX
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 13, 2021
Also Read: Netflix series controversy : Kiss पर ट्वीट कर फंसे यशवंत सिन्हा, सोशल मीडिया में हो रहे ट्रोल, जानें क्या है मामला
पत्रकारों से बातचीत के दौरान टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी जोरदार हमला किया. यशवंत सिन्हा ने कहा कि ‘देश (बंगाल भी) दोनों (मोदी-शाह) के एजेंडे से ऊब चुका है. दोनों दिल्ली से बैठकर जो एजेंडा चला रहे हैं. उसे बंगाल की जनता हराने के लिए तैयार है. जो बंगाल आज सोचता है, उसे देश आने वाले कल में सोचता है. बंगाल से बदलाव की कहानी शुरू हो चुकी है. बंगाल में हारने के बाद बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जनता बीजेपी को करारा जवाब देने के लिए तैयार है.’ टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने बंगाल चुनाव में भी ममता बनर्जी की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी कर डाली.
Posted: Abhishek.