16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पद्मश्री नारायण देबनाथ से की मुलाकात, कहा- इलाज के लिए देंगे मदद

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शिवपुर में पद्म श्री नारायण देबनाथ से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली साथ ही इलाज के लिए राजभवन से अतिरिक्त मदद की भी बात कही.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शिवपुर में पद्म श्री नारायण देबनाथ से मुलाकात की है. राज्यपाल धनखड़ ने नारायन देबनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली. राज्यपाल धनखड़ ने बताया की उनकी आयु 96 साल से ज़्यादा है, लेकिन इसके बावजूद भी वो इतने सतर्क हैं जिससे मैं विभूत हूं.

राज्यपाल ने कहा कि नारायण देबनाथ ने अपने जीवन में समाज को सही दिशा दी है. राज्यपाल धनखड़ ने उनके इलाज के लिए राजभवन से अतिरिक्त मदद दिए जाने की बात भी कही. बता दें, पश्चिम बंगावल के शिवपुर में रहने वाले पद्म श्री नारायण देबनाथ की उम्र 96 साल से भी ज्यादा हो गयी है. उन्हें स्वास्थ्य को लेकर काफी समस्या है. आज राज्यपाल धनखड़ उनका हाल जानने उनके आवास पर गये थे.

राजभवन वहन करेगा इलाज का खर्चा: राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पद्म श्री पुरस्कार विजेता सह कार्टूनिस्ट नारायण देबनाथ के इलाज का भी खर्च वहन करने का आश्वासन दिया है. राज्यपाल धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ नारायण देबनाथ से मुलाकात करने गये थे. इस दौरान राज्यपाल फूल, स्कार्फ और अन्य सामान भी नारायण देबनाथ को भेंट की.

बता दें, पद्म श्री पुरस्कार विजेता सह कार्टूनिस्ट नारायण देबनाथ ने बंतुल द ग्रेट, हांडा भोंडा, नांते फोन्ते, बहादुर बेराल, दानपते खांडू, केमिकल दादू जैसे प्रसिद्ध कार्टून चरित्रों के निर्माता हैं. लेकिन उम्र के इस पड़ाव में उनकी सेहत अच्छी नहीं रहती. वो कई बीमारियों से ग्रस्त हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें