22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ईडी ने लीप्स एंड बाउंड्स के सीईओ व निदेशक की संपत्ति की सौंपी रिपोर्ट

गौरतलब है कि 14 सितंबर को शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई में जस्टिस सिन्हा ने कहा था कि ईडी उन सभी टॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के नाम पर एक रिपोर्ट पेश करे जिनका नाम शिक्षक भर्ती मामले से जुड़ा हुआ है.

कलकत्ता हाई कोर्ट (calcutta High court) के निर्देशानुसार ईडी ने लीप्स एंड बाउंड्स के सीईओ व निदेशक की संपत्ति पर आज रिपोर्ट सौंपी है. ईडी ने जस्टिस अमृता सिन्हा की अदालत में रिपोर्ट सौंपी. इस मामले में शामिल फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की संपत्ति की रिपोर्ट भी सौंपी गई है. ईडी ने शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार में वित्तीय लेनदेन में शामिल एक अभिनेता का पता लगाया है . ईडी ने अदालत को बताया कि 44 लाख रुपये का वित्तीय लेनदेन हुआ. हालांकि एक्टर ने पैसे लौटा दिया है ऐसा ईडी ने कोर्ट में दावा किया.

लिफाफे में सौंपी गई रिपोर्ट में अभिनेताओं के समूह का नाम शामिल

कलकत्ता हाई कोर्ट की जस्टिस अमृता सिंह की बेंच के सामने भर्ती मामले की सुनवाई में जांच एजेंसी ईडी ने जांच रिपोर्ट पेश की. ईडी के वकील ने कहा कि लिफाफे में सौंपी गई रिपोर्ट में अभिनेताओं के एक समूह का नाम शामिल था. लेकिन सभा में उस नाम का उल्लेख नहीं किया गया. हालांकि रिपोर्ट में एक व्यक्ति का नाम सुनने के बाद जज ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा, इतने दिनों में आपको केवल एक ही व्यक्ति का नाम मिला ? जज ने याद दिलाया कि ईडी ने पिछली रिपोर्ट में कई बातें कही थीं. जवाब में ईडी के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी और जानकारी जुटा रही है. लेकिन समय की कमी के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है. जज ने कहा तो चलिए थोड़ा और समय देते हैं.

Also Read: West Bengal : प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की पहल, अब सरकारी बाबू करेंगे इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल
आदेश के अनुसार ईडी ने अदालत में सौंपी रिपोर्ट

गौरतलब है कि 14 सितंबर को शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई में जस्टिस सिन्हा ने कहा था कि ईडी उन सभी टॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के नाम पर एक रिपोर्ट पेश करे जिनका नाम शिक्षक भर्ती मामले से जुड़ा हुआ है. सभी एक्टर्स के नाम और उनकी संपत्तियों का ब्यौरा दिया जाए. उसी आदेश के अनुसार ईडी ने अदालत में रिपोर्ट सौंपी.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल
लीप्स एंड बाउंड्स ईडी की नजर में

ईडी सूत्रों के मुताबिक तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक के परिवार के कई सदस्य उस संगठन के निदेशकों की सूची में हैं. शिक्षक भर्ती मामले में फंसे सुजयकृष्ण भद्र पहले इस संस्था के निदेशक थे. सुजयकृष्ण उर्फ ​​’कालीघाटर काकू’ को भर्ती भ्रष्टाचार मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उनकी कंपनी लीप्स एंड बाउंड्स ईडी की नजर में आ गई थी.

Also Read: करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में ईडी ने सांसद नुसरत जहां से मांगे अतिरिक्त दस्तावेज
ईडी ने चार्जशीट में बताया कि कब और कितने पैसे का लेन-देन हुआ

ईडी ने उस संस्था के दफ्तर में मैराथन तलाशी ली. ईडी अधिकारियों के मुताबिक तलाशी के बाद संगठन के कई दस्तावेज उनके हाथ लगे. जासूसों का दावा है कि उन्हें सुजॉय की कंपनी एसडी एंटरप्राइजेज के साथ लीप्स एंड बाउंड लेनदेन के सबूत मिले हैं. ईडी ने आरोप पत्र में दावा किया है कि 2020-21 के बीच इस कंपनी के साथ 95 लाख 1 हजार रुपये का लेनदेन हुआ. ईडी ने चार्जशीट में यह भी बताया कि कब और कितने पैसे का लेनदेन किया गया.

Also Read: बालू कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारी पूरण सिंह को ईडी ने किया पटना में गिरफ्तार, जदयू नेता राधाचरण के हैं करीबी
लीप्स एंड बाउंड्स कंपनी से संबंधित मामले की सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

लीप्स एंड बाउंड्स कंपनी से संबंधित मामले की सुनवाई बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में पूरी हो गयी. हालांकि, सुनवाई के अंत में न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है. बुधवार को हाईकोर्ट उन 16 विवादित फाइलों से जुड़े मामले की सुनवाई कर रहा था, जिसे लेकर हाल ही विवाद पैदा हो गया था. गौरतलब है कि ईडी के अधिकारी पर आरोप लगाया है कि ईडी अधिकारी ने छापेमारी के दौरान कंपनी की 16 फाइलें डाउनलोड की थी. जानकारी के अनुसार, न्यायाधीश तीर्थंकर घोष गुरुवार को इस मामले में फैसला सुना सकते हैं. बुधवार को अभिषेक बनर्जी के वकील ने कोर्ट के निर्देश के अनुसार एक लिखित बयान जमा किया. इसके बाद हाईकोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है.

Also Read: कलकता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर लगाया 50 लाख का जुर्माना, आवश्यकता हुई ताे गृह सचिव को भी करुंगा तलब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें