इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि कल्याणमय गांगुली को अलीपुर के सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया है. जहां उन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हम आपको बताते चले कि कल शाम सीबीआई ने स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) में हुए भ्रष्टाचार के मामले में कल्याणमय गांगुली को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के पहले सीबीआई ने कोलकाता महानगर स्थित अपने कार्यालय में उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान गांगुली के बयान में गड़बड़ी पाये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था़
गांगुली पर आरोप है कि जांच किये बगैर ही एसएससी की सलाहकार समिति की सिफारिशों पर उन्होंने अवैध तरीके से हुई नियुक्तियों के लिए नियुक्ति पत्रों में हस्ताक्षर किये व उसे एसएससी की सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष शांति प्रसाद सिन्हा तक पहुंचा. स्कूलों मेें हुई नियुक्तियों के घोटाले की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश आरके बाग के नेतृत्व में बनायी गयी कमेटी द्वारा कलकत्ता हाइकोर्ट में सौंपी गयी रिपोर्ट में भी कल्याणमय गांगुली का नाम था. रिपोर्ट में घोटाले में गांगुली की भूमिका की जांच करने की भी सिफारिश की गयी थी.