25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता नगर निकाय चुनाव के दौरान बम विस्फोट में 3 घायल, एक गिरफ्तार

Kolkata Municipal Elections कोलकाता नगर निगम के लिए रविवार को सुबह 7:30 बजे से वोटिंग शुरू हुई. मतदान के दौरान सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर छिटपुट हिंसा की खबरें आती रही हैं. इसी बीच, मतदान केंद्रों के बाहर देसी बम फेंके जाने से तीन मतदाताओं के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है.

Kolkata Municipal Elections Updates कोलकाता नगर निगम (KMC Polls) के लिए रविवार को सुबह 7:30 बजे से वोटिंग शुरू हुई. मतदान के दौरान सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर छिटपुट हिंसा की खबरें आती रही हैं. इसी बीच, मतदान केंद्रों के बाहर देसी बम फेंके जाने से तीन मतदाताओं के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. कोलकाता पुलिस ने रविवार को पुष्टि करते हुए बताया कि नगर निगम चुनाव के दौरान आज सुबह कोलकाता के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हुए बम विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, यह घटना केएमसी वार्ड नंबर 36 में तकी बॉयज स्कूल में मतदान केंद्र के पास हुई. वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कोलकाता के सियालदाह और खन्ना इलाकों में बम फेंके जाने की दो घटनाएं हुईं और स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस दलों को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि कुछ घटनाओं को छोड़कर अभी तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर देसी बम फेंके जाने की दो घटनाएं दर्ज की गईं.

आयोग ने दावा किया कि घटना में केवल एक व्यक्ति घायल हुआ है. जबकि, पुलिस ने बताया कि तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक ने अपना पैर गंवा दिया है. बीजेपी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने कई वार्ड में विपक्षी दलों के बूथ एजेंट को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोका. माकपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनके चुनाव एजेंट को बूथ के अंदर नहीं जाने दिया गया.

वहीं, वार्ड नंबर 45 में कांग्रेस ने टीएमसी पर फर्जी मतदाता लाने का आरोप लगाया और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं बीच झड़प हुई. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बूथ के भीतर कांग्रेस पार्षद संतोष पाठक के चुनावी एजेंट अमिताभ चक्रवर्ती की पिटाई की. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर कहा है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें सूचित किया है कि साल्टलेक में मेरे आवास को बिधाननगर पुलिस ने पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है, यहां 20 बीजेपी विधायक हैं जिनमें राज्य के कुछ नेता भी शामिल हैं. शुभेंदु अधिकारी एक प्रतिनिधिमंडल को आज शाम 6 बजे राज्यपाल से मिलना है.

इधर, सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव के दौरान हिंसा के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग मतदान किया है. उत्सव के माहौल में मतदान हो रहा है. कोलकाता पुलिस बेस्ट पुलिस है. नाका चेकिंग के कारण बाहर के लोग नहीं आ पाए हैं. मतदान का प्रतिशत संतोषजनक है. 144 वार्ड में मतदान हो रहे हैं, लेकिन केवल एक-दो वार्ड की बात हो रही है. वे चुनाव नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए नाटक कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मित्रा इंस्टीट्यूशन में मतदान किया. उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण हो रहे हैं. जिस तरह से टीएमसी की सरकार चाहती थी कि गणतंत्र के उत्सव का पालन किया जाए. उसी तरह से यह मतदान हो रहा है. वहीं, बंगाल कांग्रेस के चुनाव कमेटी के चेयरमैन नेपाल महतो ने राज्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कई मतदान केंद्रों के मतदान रद्द करने की मांग की है. नेपाल महतो ने राज्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कई बूथों पर धांधली और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.

बता दें कि चुनाव में कुल 40,48,357 मतदाता 950 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने 4,949 मतदान केंद्रों में से 1,139 को संवेदनशील घोषित किया है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार निकाय बोर्ड में बने रहने के लिए चुनाव लड़ रही है. बीजेपी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भी चुनाव मैदान में हैं.

Also Read: Goa में बोले PM मोदी- गोवा न अपनी भारतीयता को भूला, ना भारत अपने गोवा को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें