पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट के मामले में टीएमसी कार्यकर्ता विरोध में उतर गये हैं. सिल्लीगुड़ी से वरिष्ठ तृणमूल नेता एवं सिलीगुड़ी विधानसभा सीट के तृणमूल उम्मीदवार डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्रा ने बुधवार को नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले की निंदा करते हुए इसके पीछे गहरी साजिश की बात कही है.
गुरुवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होने ये आरोप लगाए. ओम प्रकाश मिश्रा आज 23 नंबर वार्ड के सूर्य नगर मैदान में प्रातः भ्रमण के दौरान अपने समर्थकों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर चाय पर चर्चा कर रहे थे. ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा मुख्यमंत्री पर हमले और राज्य के डीजी को हटाए जाने के बीच एक संबंध दिखता है.
इसके साथ ही उन्होने कहा मुख्यमंत्री पर हमले की घटना कि पूरी जिम्मेदारी चुनाव आयोग को लेनी होगी. उन्होंने पूरी घटना की निष्पक्ष व उच्स्तरीय जांच की मांग की. गौरतलब है कि कल नंदीग्राम में नामांकन के बाद अपने किराए के घर लौटने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले में कुछ लोग घुस आये और कथित तौर पर उन्हें धक्का दिया , इस घटना में वे जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए नंदीग्राम से कोलकाता लाया गया है.
इधर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में मुख्यमंत्री पर हुए कथित हमले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस की ओर से राजमार्ग का अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया गया. तृणमूल समर्थकों ने टायर जलाकर विरोध करते हुए यातयात ठप कर दिया. प्रदर्शन कर रहे तृणमूल नेताओ ने मुख्यमंत्री पर हमले के पीछे भाजपा एवं आरएसएस समर्थकों का हाथ होने का दावा करते हुए इसकी कड़ी आलोचना की .
प्रदर्शन में शामिल ब्लॉक तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष फटेबुर रहमान ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे लोग भविष्य में आप जोरदार आंदोलन करेंगे.
Posted By: Pawan Kumar