ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में एक रैली के दौरान लोगों से कहा कि आप टीएमसी को मजबूत करिए, वरना चुनाव में जीत के बाद भी बीजेपी के लोग सरकार गिरा देंगे. ममता ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने नंदीग्राम में खुद के जीत का भी दावा किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में अगर आप सिर्फ सरकार बनाओगे तो ये लोग सरकार पैसे के बल पर गिरा देंगे. टीएमसी सुप्रीमो ने आगे कहा कि ममता के पास पैसे हैं नहीं जो सरकार बचा पाएगी. इसलिए अगर आप लोग चाहते हैं कि बंगाल में एक मजबूत सरकार बनें तो 200 से अधिक सीट हमें जिताइए.
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे अमित शाह को कंट्रोल करें. अमित शाह केंद्र की शक्ति का इस्तेमाल कर चुनाव प्रभावित कर रहे हैं. मैं उन्हें आगाह कर देना चाहती हूं कि मैं चुप हूं, इसका मतलब कमजोर नहीं हूं. ममता ने आगे कहा कि बंगाल में अब महिलाएं केंद्रीय शक्ति से लड़ाई करेंगी.
ममता बनर्जी ने रैली में नंदीग्राम की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि कल नंदीग्राम में मतदान था. इस दौरान में बूथों पर घूम रही थी. मैं जैसे ही एक बूथ पर पहुंचा, तो वहां केंद्रीय बल के जवान शे मुझे कहा, तुम कौन हो? टीएमसी सुप्रीमो ने आगे कहा कि मैं अभी शांत हूं इसलिए कुछ नहीं कहा. वरना वहां घेराबंदी कर देती. ममता ने सभा से केंद्रीय बलों को चेतावनी भी दी.
Posted By : Avinish kumar mishra