पश्चिम बंगाल में अब उत्सव खत्म हो गए हैं. अब तृणमूल लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत झोंकने जा रही है. यह कार्यक्रम नवंबर से शुरू हो रहा है. दिन बीतने के साथ-साथ तृणमूल खेमा केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार कार्यक्रम करेगी. इस माहौल में गुरुवार को तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नेताजी इंडोर स्टेडियम की सभा से पार्टी के सभी स्तर के प्रतिनिधियों और पार्टी नेतृत्व को दिशा-निर्देश देंगी. मूल रूप से तृणमूल लंबे समय से केंद्रीय एजेंसी का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाती रही है. तृणमूल नेतृत्व को आशंका है कि लोकसभा चुनाव से पहले इसका दायरा और बढ़ जाएगा. ऐसे में मुख्यमंत्री को लोकसभा सीटें जीतने का फॉर्मूला बताएंगी.
तृणमूल ने अक्टूबर में ही घोषणा कर दी थी कि नवंबर से लगातार केंद्र विरोधी कार्यक्रम होगा. तृणमूल की शिकायत है कि केंद्र उसके हक का पैसा नहीं दे रहा है. खास कर मनरेगा आवास योजना, ग्राम सड़क योजना का फंड़. 23 नवंबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल का मेगा कार्यक्रम होगा. उस सभा से ममता बनर्जी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संदेश देंगी. उसी समय कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी. तृणमूल सूत्रों का दावा है कि एक और दिल्ली अभियान हो सकता है. इसके अलावा, ज्योतिप्रिय मल्लिक, अणुव्रत मंडल जैसे तृणमूल के ‘संगठक’ जेल में हैं, जिलों के कामकाज को संचालित करने को लेकर तृणमूल सुप्रीमो निर्देश दे सकती हैं.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेम मंदिर घाट पर छठ पूजा का किया वर्चुअली उद्घाटन, कही ये बात
कई लोगों को डर है ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर भाजपा तृणमूल नेताओं पर दबाव बढ़ा सकती है. इसलिए, तृणमूल सुप्रीमो किसी भी स्थिति भाजपा की ‘एजेंसी राजनीति’ से डरे बिना चुनावी लड़ाई को लेकर वोकल टॉनिक देंगी. हालांकि, पंचायत सदस्य से लेकर कई नेताओं के व्यवहार को लेकर भी वह सख्त दिशानिर्देश दे सकती हैं. ममता बनर्जी यह भी कह सकती है कि अपने हितों को नहीं बल्कि जनहित को महत्व देकर सरकार की विकास परियोजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें. इस सभा में जनप्रतिनिधि और पार्टीपदाधिकारी समेत 10-12 हजार लोग जुटेंगे.
Also Read: अभिषेक बनर्जी ने कहा, कोयला मामले में नहीं साबित कर सके कुछ, इसलिए शिक्षक भर्ती मामले में भेज रहे है समन
इसमें सांसद, विधायक, राज्य कमेटी के सदस्य, प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष, कोलकाता नगर निगम के सभी पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत प्रधान, ब्लॉक और नगर अध्यक्ष, शाखा संगठन नेतृत्व आमंत्रित हैं. आमंत्रित अतिथियों की सूची तैयार कर ली गयी है. बैठक में शामिल होने के लिए विशेष कार्ड तैयार कर लिया गया है. कार्ड जिला अध्यक्ष के माध्यम से आमंत्रित लोगों तक पहुंचा जा रहा है. तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी का भवानीपुर कार्यालय सूची के आधार पर जिलेवार कार्ड वितरित कर रहा है.जय प्रकाश मजूमदार, आलोक दास समेत अन्य नेता भवानीपुर कार्यालय से पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं.