16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलगाववादी आंदोलन से जुड़ी हैं ममता, भाजपा बंगाल विभाजन के पक्ष में नहीं, बोले दिलीप घोष

भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी अलगाववादी आंदोलन से जुड़ी हैं.

रायगंजः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद अलगाववादी आंदोलन से जुड़ी हैं. साथ ही कहा कि भाजपा बंगाल का विभाजन नहीं चाहती.

दिलीप घोष ने कहा है कि हम बंगाल को तोड़कर नहीं, बल्कि बंगाल को एक रखते हुए राज्य में तृणमूल के कुशासन को खत्म करके बंगाल के विकास के लिए लड़ेंगे. दिलीप घोष ने ये बातें उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में कहीं.

दिलीप घोष पत्रकारों के उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया था कि हाल ही में उत्तर बंगाल को अलग राज्य या केंद्रशासित प्रदेश बनाने की भाजपा के दो सांसद मांग कर रहे हैं. दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा कभी भी राज्य के विभाजन के पक्ष में नहीं थी.

Also Read: बंगाल का एक और विभाजन! उत्तर बंगाल के इन जिलों को मिलाकर केंद्रशासित प्रदेश बनाने की चर्चा

उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल को एक रखकर उसका विकास करना चाहती है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा उत्तर बंगाल के लोग लंबे समय से वंचित हैं, यहां कोई विकास नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि विकास से वंचित होने की वजह से ही उत्तर बंगाल के लोगों के गुस्से और हताशा के कारण इस तरह की आवाजें उठ रही हैं. हालांकि, भाजपा कभी भी बंगाल के विभाजन के पक्ष में नहीं है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 में सुपड़ा साफ होने के बाद युवा कार्यकर्ताओं को अधिक जिम्मेवारी देगी माकपा

गौरतलब है उत्तर बंगाल को केंद्रशासित प्रदेश बनाने पर अलीपुरदुआर के भाजपा सांसद जॉन बारला की टिप्पणी के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस पहले ही मैदान में उतर चुकी है. तृणमूल कांग्रेस समर्थक राज्य भर में भाजपा सांसद की इस मांग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ममता ने गोरखालैंड का समर्थन किया था- दिलीप

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल के इन आरोपों पर कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी खुद अलगाववादी आंदोलन से जुड़ी हैं. उन्होंने ही पहाड़ पर विमल गुरुंग के साथ गोरखालैंड आंदोलन का समर्थन किया था. हमने कभी गोरखालैंड आंदोलन का समर्थन नहीं किया. भाजपा का स्पष्ट संदेश है कि बंगाल को एक रखकर विकास के जरिये उसमें बदलाव किया जाये.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 में सुपड़ा साफ होने के बाद युवा कार्यकर्ताओं को अधिक जिम्मेवारी देगी माकपा

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें