पश्चिम बंगाल में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे है. लगभग अब तक 4401 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आये है. वहीं डेंगू से मरने वाले लोगों की संख्या लगभग 8 है. राज्य सरकार की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही कोलकाता नगर निगम डेंगू को तत्परता से कार्य कर रहा है. सभी अस्पतालों को अर्लट मोड में रखा गया है ताकि डेंगू पर जल्द से जल्द नियंत्रण किया जा सकें.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में डेंगू की स्थिति काफी चिंताजनक है. विधानसभा सत्र के दौरान डेंगू को लेकर भाजपा के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पंचायत बोर्ड का गठन नहीं होने से समस्या है. पंचायत विभाग अपना काम नहीं कर पा रहें हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, विधाननगर में मेट्रो कार्य के लिए खुदाई चल रही है. इसलिए पानी जमा हो रहा है और डेंगू बढ़ रहा है.हालांकि जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
Also Read: ममता बनर्जी ने कहा, राज्यभर में डेंगू के मामले बढ़े, सरकार ने नियंत्रण के लिये सभी अस्पतालों को किया अर्लटविधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. 897 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सरकार ने नियंत्रण के लिये सभी अस्पतालों को अर्लट किया है . हालांकि भाजपा ने इस मुद्दे पर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्र कक्ष में प्रवेश किया और डेंगू का मुद्दा फिर से उठाया. उस वक्त स्पीकर बिमान बनर्जी ने शुभेंदु से कहा कि जब आप सत्र में नहीं थे तब मुख्यमंत्री ने जवाब दिया था. इसके बाद बीजेपी संसदीय दल ने सत्र से वॉकआउट कर दिया.
#WATCH कोलकाता: राज्य में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/wKcukfM9n1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
सिलीगुड़ी से भाजपा विधायक शंकर घोष ने शिकायत की कि कई निजी अस्पताल डेंगू के इलाज के लिए स्वास्थ्य कार्ड स्वीकार नहीं कर रहे हैं. जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य साथी कार्ड स्वीकार नहीं करने पर संबंधित अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. अगर किसी निजी अस्पताल नर्सिंग होम में स्वास्थ्य साथी कार्ड में कोई अनियमितता पायी गयी तो कार्ड ‘ब्लॉक’ कर दिया जायेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तर बंगाल में एक आईडी अस्पताल बनायेगी. हालांकि, राजनीतिक रूप से ममता बनर्जी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पंचायत का त्रिस्तरीय बोर्ड बनाया जाना चाहिए ताकि डेंगू की रोकथाम करने में आसानी हो.
Also Read: Dengue: दिल्ली में डेंगू का डंक! बोले सौरभ भारद्वाज- स्कूलों में चलेगा अभियान, अस्पतालों को किया जाएगा तैयारमुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि असल में जिनके प्लेटलेट्स बहुत ज्यादा कम हो रहे हों, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है. नादिया और उत्तर 24 परगना में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले हैं. डेंगू से पिछले एक सप्ताह में 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य के अलग- अलग अस्पतालों में 897 से अधिक मरीज भर्ती हैं. हालात ने राज्य स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. औसतन 65 फीसदी मरीज ग्रामीण बंगाल से हैं.
Also Read: डेंगू का बढ़ा डंक, हर दिन बढ़ रहे मरीज, जानिए डेंगू बुखार से कैसे बचेंराज्य में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि डेंगू पश्चिम बंगाल में महामारी बन चुकी है.अस्पताल में कोई किट नहीं है, कोई इलाज नहीं मिल रहा.कोई अनुमान नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहयोग की मांग कर रही हैं. हम सहयोग करेंगे. लेकिन आंकड़ा चाहिए. टेस्ट किट कहां हैं? मुख्यमंत्री सच को छिपाने का प्रयास कर रही है.
डेंगू पश्चिम बंगाल में महामारी बन चुकी है…अस्पताल में कोई किट नहीं है, कोई इलाज नहीं मिल रहा। कोई अनुमान नहीं है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहयोग की मांग कर रही हैं। हम सहयोग करेंगे। लेकिन आंकड़ा चाहिए। टेस्ट किट कहां हैं?: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी pic.twitter.com/gKXbnwdkBa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान कहा कि राज्य सरकार द्वारा उत्तर बंगाल में एक और एयरपोर्ट का निर्माण किया जायेगा. इस बार अलीपुरदुआर के हासीमारा में यह एयरपोर्ट बनेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि कूचबिहार व बालुरघाट में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरूलिया जिले के छर्रा में भी एयरपोर्ट बनाने की योजना है. गौरतलब है कि अलीपुरदुआर के कुमारग्राम से भाजपा विधायक मनोज ओरांव ने इलाके में उन्नयन व एयरपोर्ट को लेकर प्रश्न किया था. इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अलीपुरदुआर के हासीमारा में नया एयरपोर्ट बनाया जायेगा.
Also Read: विधानसभा : नंदीग्राम में हुई हार को लेकर ममता ने शुभेंदु पर किया कटाक्ष, भाजपा विधायकों ने किया वाॅकआउट