15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला : ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी-कांग्रेस का हल्ला बोल

पश्चिम बंगाल में कथित मणिपुर जैसी घटना पर कांग्रेस और बीजेपी ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हल्ला बोल दिया है. अधीर रंजन ने कहा है कि बंगाल में कानून-व्यवस्था चरमरा गयी है. महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं. इसे रोका जाना चाहिए. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

पश्चिम बंगल प्रदेश कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मालदा की घटना के बाद ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जबर्दस्त हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हुई है. मालदा में हुई घटना इसी का असर है. अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को कहा कि यही नहीं, हमने देखा कि पश्चिम बंगाल में किस तरह से हिंसा हुई. बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध चिंता का विषय हैं. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

अधीर रंजन चौधरी ने ये बातें अपने गृह जिले मुर्शिदाबाद में कहीं. बता दें कि बीजेपी ने शनिवार को दावा किया कि मालदा जिले में इस सप्ताह की शुरुआत में लोगों की भीड़ ने दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र करके उनके साथ मारपीट भी की. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने बुधवार की घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. इसमें दिख रहा है कि कुछ लोग दो महिलाओं को बुरी तरह से पीट रहे हैं.

बंगाल सरकार ने कहा- आपस में लड़ रहीं थीं महिलाएं

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस सरकार ने इससे साफ इंकार किया. प्रदेश की महिला एवं बाल स्वास्थ्य मंत्री शशि पांजा ने कहा कि महिलाएं आपस में लड़ रहीं थीं. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. मंत्री ने कहा कि बाद में महिलाएं वहां से खुद ही चली गयीं. वहीं, पुलिस का कहना था कि महिलाएं उस दिन मालदा जिले के बामनगोला के बाजार में सामान बेचने गयीं थीं. लोगों को इन दोनों पर संदेह था कि ये चोर हैं.

Also Read: मालदा में चोरी के आरोप में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटा, भाजपा ने महिलाओं की सुरक्षा पर उठाया सवाल

आदिवासी महिलाओं के खून की प्यासी थी उन्मादी भीड़

बीजेपी के नेता मालवीय ने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल में दहशत जारी है. मालदा के बामनगोला थाना क्षेत्र के पाकुआ हाट इलाके में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर दिया गया. दोनों को भीड़ ने प्रताड़ित किया. लोगों ने उन्हें बेरहमी से पीटा. जब दोनों आदिवासी महिलाओं की पिटाई की जा रही थी, तब पुलिस चुपचाप देखती रही. यह भयानक घटना 19 जुलाई की सुबह हुई थी. उन्मादी भीड़ उनके खून की प्यासी थी. इसमें एक त्रासदी की आशंका थी, जिससे ममता बनर्जी का दिल ‘टूट’ जाना चाहिए था. केवल आक्रोश जताने की बजाय वह कार्रवाई कर सकतीं थीं, क्योंकि वह बंगाल की गृह मंत्री भी हैं…’

मंत्री ने कहा- अपराधियों की पहचान की कोशिश जारी

बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा कि स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है. कथित अपराधियों की पहचान करने की कोशिशें जारी हैं. शशि पांजा ने कहा कि बंगाल की विपक्षी पार्टी बीजेपी बेवजह इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है.’

बीजेपी का दावा- बंगाल में मणिपुर जैसी स्थिति

मालदा में महिलाओं पर हमले के बारे में बीजेपी की ओर से यह दावा ऐसे समय किया गया है, जब शुक्रवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक अन्य दावा किया था. मजूमदार ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में ‘मणिपुर जैसी’ स्थिति बनी हुई है और 8 जुलाई को हुए ग्रामीण चुनाव लड़ने की हिम्मत करने के लिए हावड़ा जिले के पंचला में बीजेपी की एक महिला उम्मीदवार को निर्वस्त्र करके घुमाया गया.

Also Read: West Bengal: मालदा के स्कूल में पिस्तौल व पेट्रोल बम लेकर घुसा व्यक्ति, विद्यार्थियों को बनाया बंधक

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं लॉकेट चटर्जी

उल्लेखनीय है कि संवाददाता सम्मेलन के दौरान बंगाल बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी रो भी पड़ीं थीं. उन्होंने कहा था, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला होने के बावजूद चुप हैं. आप हमें बताएं कि हम कहां जायें. हम भी चाहते हैं कि हमारी बेटियां बचें.’ पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय ने शुक्रवार को कहा कि इस तरह के कृत्य का कोई सबूत नहीं मिला है.

बीजेपी विरोधी I-N-D-I-A में शामिल तृणमूल व कांग्रेस

कांग्रेस के सांसद ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर उस वक्त ऐसा तीखा हमला बोला है, जब कुछ दिन पहले ही विपक्षी दलों की बैठक हुई और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट विपक्ष का एक मोर्चा तैयार हुआ है. इस मोर्चा को I-N-D-I-A नाम दिया गया है. इसका फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है. इस गठबंधन में कांग्रेस और तृणमूल दोनों शामिल हैं.

गठबंधन की ममता बनर्जी कोशिश रही थी नाकाम

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पराजित करने के बाद ममता बनर्जी ने पूरे देश में घूम-घूमकर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश की थी. तब उन्होंने कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. दिल्ली में एक बैठक में कई दलों के नेता शामिल हुए. सभी ने केंद्र की बीजेपी नीत एनडीए सरकार के खिलाफ एकजुट विपक्ष की वकालत की. हालांकि, बात बनी नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें