30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल ममता बनर्जी से मिल सकते हैं नीतीश कुमार, लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर दलों ने तेज की एकजुटता की कवायद

कुछ हफ्ते पहले ही नीतीश कुमार नयी दिल्ली गये थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ भी अलग से बैठक की थी.

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा विरोधी दलों ने एकजुटता की कवायद तेज कर दी है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और जनता दल (सेकुलर) के नेता कुमारस्वामी के बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी से मुलाकात करने की संभावना है. बताया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 अप्रैल यानी मंगलवार को कोलकाता दौरे पर आयेंगे.

यहां कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री आवास में वह सुश्री बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं. यदि उनकी मुलाकात हुई, तो यह काफी अहम हो सकता है. इस दौरान वह विरोधी दलों को एकजुट करने के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं. कुछ हफ्ते पहले ही नीतीश कुमार नयी दिल्ली गये थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ भी अलग से बैठक की थी.

नीतीश कुमार समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, माकपा नेता सीताराम येचुरी और भाकपा नेता डी राजा से भी लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने टेलीफोन पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की थी. पिछले कुछ महीनों में ममता बनर्जी भी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता के मुद्दे पर कई गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठकें कर चुकी हैं. पिछले महीने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कालीघाट में उनसे मुलाकात की थी.

Also Read: बंगाल में नाबालिग से रेप और हत्या मामले को लेकर पुलिस से झड़प, BJP ने कहा-CM ममता बनर्जी को देना चाहिए इस्तीफा

इस मुलाकात के बाद ममता ओड़िशा गयीं, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ बैठक की. इसके बाद जनता दल (सेकुलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने सुश्री बनर्जी से मुलाकात की थी. हाल ही में ममता ने फोन पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से बात की थी. बताया जा रहा है उन्होंने देश में विपक्ष शासित राज्य में राज्यपालों की भूमिका के खिलाफ विपक्षी ताकतों की एकता पर चर्चा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें