12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : पानागढ़ आर्मी कैंप का एंबुलेंस गुड़ाप में दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 5 घायल 

हुगली जिले के गुडाप के पास 19 नंबर हाईवे पर पानागढ़ आर्मी कैंप की एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें एक जवान की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हैं. ये सभी सेना के जवान हैं. एंबुलेंस में कुल सात लोग मौजूद थे.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पानागढ़ आर्मी कैंप का एक एंबुलेंस बृहस्पतिवार (26 अक्टूबर) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हुगली जिले के गुडाप के पास 19 नंबर हाईवे पर हुई इस दुर्घटना में सेना के एक जवान की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं. ये सभी सेना के जवान हैं. एंबुलेंस में कुल सात लोग मौजूद थे. इनमें से पांच को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अनामय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, मृतक जवान का नाम राकेश कुमार है. राकेश कुमार पानागढ़ आर्मी कैंप में हवलदार था. घटना की सूचना मिलने पर पानागढ़ आर्मी कैंप के अधिकारी और जवान घायलों का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे. सेना के सूत्रों ने बताया कि घटना हुगली जिले के गुड़ाप थाना के कंसारीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. हुगली जिला ग्रामीण पुलिस ने सड़क किनारे पलटी क्षतिग्रस्त एंबुलेंस में सवार सभी पांच लोगों को इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बाईपास स्थित अनामय अस्पताल में भेज दिया. घायलों में दो की हालत अब भी गंभीर है.

कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल जा रही थी एंबुलेंस

इधर, पुलिस ने बताया कि सेना की एंबुलेंस पानागढ़ से कोलकाता की ओर जा रही थी. नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में सवार पांच लोगों को बर्दवान भेजा गया. बता दें कि पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ आर्मी कैंप से एंबुलेंस कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में यह घटना हो गई.

Also Read: West Bengal : तीन ट्रेनों का पानागढ़ में ठहराव, अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस को सांसद ने दिखायी हरी झंडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें