16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान बस स्टैंड पर पुलिस ने सरकारी बस से 34 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से समूचे बस स्टैंड में हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को रविवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा. इस अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार में कौन कौन लोग शामिल है उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के नवाबहाट बस स्टैंड में शनिवार दोपहर गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में गांजा समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सरकारी बस कोलकाता से बर्दवान पहुंची थी. तभी बस में मौजूद एक आरोपी को संदेह के बाद तलाशी ली गई. बता दें कि उस यात्री के पास से करीब 34 किलो गांजा बरामद किया गया है.

यात्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद उक्त यात्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का नाम कदम शेख बताया है. वह मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से दो पैकट में करीब 34 किलो गांजा जब्त किया गया है. वह गांजा कहां से ला रहा था और कहां लेकर जाने वाला था, इन सब विषयों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. साथ ही आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है.

डीएसपी ने बताया, ”गुप्त सूचना मिली थी”

सरकारी बस में गांजा तस्करी को लेकर एक बार फिर आम लोगों में दहशत फैल गया है. जिला पुलिस के डीएसपी राकेश चौधरी ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद हम लोग बस स्टैंड पर पहले से ही सिविल ड्रेस में आ गए थे. बस के आने के बाद से उक्त व्यक्ति की तलाशी के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. उसके पास मौजूद झोले में दो पैकट में करीब 34 किलो गांजा बरामद किया गया है.

Also Read: Duare Sarkar Camp: TMC नेताओं और बिजली विभाग के बीच झड़प, फेंके गए कुर्सी-टेबल, जानें पूरा मामला

समूचे बस स्टैंड में मच गया हड़कंप

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से समूचे बस स्टैंड में हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को रविवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा. इस अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार में कौन कौन लोग शामिल है उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें