बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी:
पूर्व बर्दवान जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. घटना सदर थाना क्षेत्र के तेलीपुकुर इलाके की सुबह 4 बजे की है. इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. जबकि मृतकों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया. लेकिन बाद में पुलिस प्रशासन की मदद से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि मोटर वैन कोलकाता से दुर्गापुर की तरफ जा रही थी. तभी तेज गति से आ रही एक ट्रक ने मोटर वैन को टक्कर मार दी. ट्रक चालक मौके पर ही फरार हो गया. इसमें मोटर वैन पर सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
Also Read: पश्चिम बंगाल के एक गांव के मकान में मिला बम, इलाके में मचा हड़कंप
ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मोटर वैन के परखच्चे उड़ गये. तेज आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर जाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने मृतकों की पहचान शेख बापी (40) और शेख किरण (46) के रूप में की हैं. घायलों का नाम शेख ज़ैनल और शेख बाली है. ये सभी गलसी थाना क्षेत्र के बारादिघी इलाके के रहने वाले हैं.