वर्ष 2014 के धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने रोजवैली समूह से संबंधित 54 करोड़ की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर ली. इसके साथ ही इस मामले में कुर्क की गयी संपत्ति का आंकड़ा 1,171 करोड़ से अधिक हो गया.
इडी सूत्रों के मुताबिक, कुर्क की गयीं संपत्तियों में रोजवैली समूह के चेयरमैन गौतम कुंडू और उनकी पत्नी के नाम पर बीमा पॉलिसी, बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और बिहार में इमारतें और बेनामी संपत्ति शामिल हैं. ये संपत्तियां समूह की कंपनियों द्वारा निवेशकों से एकत्र की गयी धनराशि से हासिल हुई थीं.
मार्च 2015 में इडी द्वारा गिरफ्तार किये गये गौतम कुंडू अब भी न्यायिक हिरासत में हैं. ज्ञात हो कि रोजवैली ग्रुप ने फर्जी योजनाएं चलाकर आमलोगों से मोटी रकम वसूले और इन रुपये का पुनर्भुगतान नहीं किया.
Also Read: Bengal News: तृणमूल कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या