कोलकाता : दक्षिण कोलकाता में इस बार 8,95,585 मतदाता 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने आज बंगाल में चुनाव की तारीखों का एलान किया. वर्ष 2016 में 4 अप्रैल से 5 मई के बीच 7 चरणों में (4, 11, 17, 21, 25 और 30 अप्रैल एवं 5 मई को) बंगाल में चुनाव कराये गये थे.
दक्षिण कोलकाता की सभी 4 विधानसभा सीटों (भवानीपुर, कोलकाता पोर्ट, रासबिहारी और बालीगंज) पर वर्ष 2016 में तृणमूल कांग्रेस के जोड़ा फूल का जादू चला था. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला था. इस बार ममता बनर्जी खुद भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ रही हैं.
ममता बनर्जी ने पहले ही पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसलिए तय है कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार ममता बनर्जी की जगह कोई और चुनाव लड़ेगा. यह भी संभावना जतायी जा रही है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम के साथ-साथ भवानीपुर से भी चुनाव लड़ें.
वर्तमान में भवानीपुर से ममता बनर्जी खुद विधायक हैं, तो कोलकाता पोर्ट से फिरहाद हकीम, रासबिहारी से शोभनदेव चट्टोपाध्याय और बालीगंज से सुब्रत मुखर्जी विधायक हैं. ये सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मंत्री भी हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सूचना एवं संस्कृति, गृह एवं हिल अफेयर्स के अलावा भूमि एवं भूमि सुधार और रिफ्यूजी रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार जैसे महत्वपूर्ण विभाग भी हैं.
फिरहाद हकीम शहरी विकास एवं म्युनिसिपल मामलों के मंत्री हैं, तो शोभनदेव चट्टोपाध्याय ऊर्जा मंत्री हैं. सुब्रत मुखर्जी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के अलावा नन कन्वेंशनल एंड रिन्यूवेबल एनर्जी सोर्सेज मंत्री भी हैं. दक्षिण कोलकाता में कोई आरक्षित सीट नहीं है. न अनुसूचित जाति के लिए, न अनुसूचित जनजाति के लिए.
उल्लेखनीय है कि 295 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए मतदान कराया जाता है. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 148 सीट है. कोई एक पार्टी या कई पार्टियों का समूह गठबंधन के तहत 148 सीटें हासिल करके सरकार बना बनायेगी.
Also Read: उत्तर कोलकाता जिला में 29 अप्रैल को होगा मतदान, सभी 7 सीटों पर है तृणमूल का कब्जा, 15.02 लाख वोटर करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
Also Read: दक्षिण कोलकाता में 26 अप्रैल को 8.96 लाख वोटर 4 विधायक चुनने के लिए डालेंगे वोट, सभी सीटों पर तृणमूल है काबिज
Also Read: दार्जीलिंग जिला के 12.22 लाख वोटर 6 विधायक चुनने के लिए 17 को डालेंगे वोट, 2016 में तृणमूल का खाता भी नहीं खुला
Also Read: अलीपुरदुआर जिला की 4 विधानसभा सीटों पर 8 अप्रैल को पड़ेंगे वोट, 4 में से 3 सीटों पर है तृणमूल का कब्जा
Also Read: 26 अप्रैल को दक्षिण दिनाजपुर की जनता चुनेगी 6 विधायक, पिछले चुनाव में सिर्फ 2 सीटें जीत पायी थी तृणमूल
Also Read: उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला की 7 सीटों पर मतदान 17 अप्रैल को, 6 सीटें पिछली बार तृणमूल ने जीती थी
Also Read: कूच बिहार जिला की 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 8 अप्रैल को, 8 सीटें इस वक्त TMC के कब्जे में
Also Read: उत्तर दिनाजपुर जिला की 9 विधानसभा सीटों के लिए 22 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट
Also Read: पुरुलिया की 9 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों में होगा मतदान पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को, 2016 में ममता की तृणमूल सब पर पड़ी थी भारी
Also Read: बीरभूम जिला की 11 सीटों पर आखिरी चरण में 29 अप्रैल को वोट देंगे 28 लाख वोटर, 9 सीटें हैं तृणमूल के कब्जे में
Also Read: मालदा जिला की 12 सीटों के लिए दो चरणों में पड़ेंगे वोट, मतदान 26 और 29 अप्रैल को, पिछली बार भाजपा ने जीती थी 2 सीटें
Also Read: बांकुड़ा जिला की 12 सीटों पर दो फेज में होगा मतदान, 27 मार्च और 1 अप्रैल को पड़ेंगे वोट
Also Read: Bengal Election 2021 Date : बर्दवान में वाममोर्चा की प्रतिष्ठा दांव पर, पढ़िए जिले में 25 सीटों के लिए कितने चरणों में हो मतदान
Also Read: TMC के गढ़ उत्तर 24 परगना में सेंध लगा पाएगी BJP? जानिए यहां पर कितने चरणों में होगा मतदान
Also Read: Bengal Chunav 2021 Date : दक्षिण 24 परगना में TMC के सामने अभिषेक बनर्जी के गढ़ बचाने की चुनौती, जिले में 31 सीटों के लिए तीन चरणों में होगा मतदान
Also Read: Bengal Chunav 2021 : मुर्शिदाबाद में दो चरणों में मतदान, 22 विधायक चुनने के लिए वोट देंगे 54.90 लाख मतदाता
Also Read: Bengal Election Date 2021 : पश्चिमी मेदिनीपुर के 38.35 लाख वोटर दो चरणों में करेंगे मतदान, चुनेंगे 19 विधायक
Also Read: Bengal Chunav Date 2021 : नदिया जिला में 42.77 लाख मतदाता चुनेंगे 16 विधायक, दो चरणों में होगा मतदान
Also Read: Bengal Election 2021 Date : नंदीग्राम पर सबकी नजर, जानिए पूर्वी मेदिनीपुर में कितने चरणों में होगा चुनाव
Also Read: Hooghly Chunav 2021 : हुगली जिला की 18 विधानसभा सीटों पर 1 और 6 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट, TMC और BJP के बीच इन सीटों पर है कड़ा मुकाबला
Also Read: Howrah Chunav 2021 : हावड़ा जिला की 16 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में होगा मतदान, TMC के सामने गढ़ बचाने की चुनौती
Posted By : Mithilesh Jha