12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस पर पथराव, भाजपा नेताओं के वाहन पर हमला, TMC ने BJP पर लगाया आरोप

हुगली, हावड़ा के बाद अब रिसडा में रामनवमी जुलूस के दौरान तनाव की घटना का मामला प्रकाश में आया है. ईंट-पत्थरबाजी, कार में तोड़फोड़ की शिकायतें मिली है. श्रीरामपुर में भाजपा संगठन जिलाध्यक्ष की कार में तोड़फोड़ किया गया है. भाजपा विधायक घायल हुए है.

पश्चिम बंगाल, मुकेश तिवारी. हुगली, हावड़ा के बाद अब रिसडा में रामनवमी जुलूस के दौरान तनाव की घटना का मामला प्रकाश में आया है. ईंट-पत्थरबाजी, कार में तोड़फोड़ की शिकायतें मिली है. श्रीरामपुर में भाजपा संगठन जिलाध्यक्ष की कार में तोड़फोड़ किया गया है. भाजपा विधायक घायल हुए है. अशांति के चलते भाजपा सांसद और अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. हालांकि, कोई बड़ा खतरा नहीं था क्योंकि सुरक्षा गार्डों ने समय रहते उन्हें मौके से हटा दिया.

भाजपा और तृणमूल खेमे में काफी तनाव

अशांति फैलाने वाले को लेकर भाजपा और तृणमूल खेमे में काफी तनाव है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी है. हालांकि, बीजेपी विधायक ने पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाया है. रविवार की दोपहर रिसडा में रामनवमी जुलूस में दिलीप घोष, पुरशुरा भाजपा विधायक बिमान घोष, श्रीरामपुर भाजपा के आयोजन जिलाध्यक्ष मोहन अदक समेत कई नेता शामिल हुए थे. आरोप है कि रिसडा के वार्ड नंबर 5 इलाके में जीटी रोड पर अचानक हमला हुआ. इस दौरान बारिश हो रही थी.

‘मोहन अदक की गाड़ी पर प्रहार कर शीशा तोड़ा’

मोहन अदक की गाड़ी पर प्रहार कर शीशा तोड़ दिया गया, विधायक बिमान घोष भी घायल हुए. उन्हें आनन-फानन में वहां से कहीं और ले जाया गया. घायल विधायक को व्हीलचेयर पर अस्पताल ले जाया गया. वहां बैठकर उन्होंने व्यावहारिक रूप से राज्य प्रशासन और पुलिस के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी. विधायक बिमान घोष ने आरोप लगाया, ”जुलूस के आखिर में अचानक कुछ बदमाशों ने उन पर ईंटों, कांच की बोतलों और बमों से हमला कर दिया. इस बीच पुलिस मूक दर्शक बनी रही. उन्होंने दावा किया कि अगर राज्य प्रशासन ने इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की तो हम केंद्र से संपर्क करेंगे. केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग उन्होंने की है.”

‘अचानक ईंटें मेरी कार पर गिरने लगी’

श्रीरामपुर के संगठनात्मक जिलाध्यक्ष मोहन अदक ने कहा, “अचानक पथराव और ईंटें मेरी कार पर गिरने लगीं. सुरक्षा गार्ड हमें ले गए. दिलीप घोष ने हमारे जुलूस में भाग लिया था. उनकी सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया गया है. जुलूस के इर्द-गिर्द इस तरह का हंगामा कतई वांछनीय नहीं है. हालांकि सब कुछ पुलिस के सामने हुआ, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की.

Also Read: West Bengal: बीरभूम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश

भाजपा की पूर्व नियोजित थी घटना : कुणाल घोष

वहीं, टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘हुगली में जो घटना हुई वह भाजपा द्वारा पूर्व नियोजित थी. ये लोग रामनवमी के नाम पर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे थे. हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं. बीजेपी देख रही है कौन ज्यादा हंगामा कर सकता है दिलीप घोष या सुकांत मजूमदार.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें