20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने ईडी को लिखा पत्र, कहा – ‘पेश नहीं हो सकता’, जानें कारण

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर उसके समक्ष प्रस्तुत होने में असमर्थता जताई और कहा कि वह पहले से पार्टी के एक कार्यक्रम में व्यस्त हैं.

TMC Leader Abhishek Banerjee To ED : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर उसके समक्ष प्रस्तुत होने में असमर्थता जताई और कहा कि वह पहले से पार्टी के एक कार्यक्रम में व्यस्त हैं. ईडी ने प्राथमिक विद्यालय में नौकरियों से जुड़े घोटाले में चल रही जांच पर पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया है. एजेंसी ने पिछले सप्ताह बनर्जी को नोटिस भेजकर 13 जून को उसके अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा था.

‘पंचायत चुनाव की तैयारियों में व्यस्त होने के कारण नहीं हो सकता पेश’

तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी ने ईडी को लिखे पत्र में कहा कि वह फिलहाल ‘तृणमूल ए नबो जोवार’ (तृणमूल की नई लहर) अभियान के तहत यात्रा कर रहे हैं और आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारियों में व्यस्त हैं. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ईडी ने जो दस्तावेज मांगे हैं उनमें से अधिकतर उपयुक्त सरकारी अधिकारियों के पास हैं.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव : नहीं बढ़ेगी नामांकन की अंतिम तिथि, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया आदेश

‘कानून की स्वीकार्य सीमाओं में मेरा सहयोग देने को तैयार’

तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पिछले सप्ताह राजनीतिक कार्यक्रमों में पूर्व निर्धारित व्यस्तता का हवाला देते हुए ईडी के समन को मानने से इनकार कर दिया था. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मैं जांच के सिलसिले में कानून की स्वीकार्य सीमाओं में मेरा सहयोग देने को तैयार हूं . तृणमूल कांग्रेस सांसद बनर्जी से सीबीआई अधिकारियों ने प्राथमिक स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में 20 मई को कोलकाता कार्यालय में नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.

सोर्स : भाषा इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें