पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग (डब्ल्यूबीएसईसी) ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर राज्य की 108 नगरपालिकाओं के चुनाव 27 फरवरी को कराने की घोषणा की. हालांकि, अधिसूचना में मतगणना की तारीख का जिक्र नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि इसकी घोषणा बाद में की जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘108 नगरपालिकाओं के चुनाव 27 फरवरी को होंगे. मतगणना की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. पूरी चुनाव प्रक्रिया आठ मार्च तक संपन्न हो जाएगी. आज से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव के नतीजे की तारीख का ऐलान बाद में किए जाएंगे.
राज्य चुनाव आयोगल ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव कराए जाएंगे. ये चुनाव अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, बीरभूम जिले की 108 नगरपालिकाओं में होने हैं.
सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ सर्वदलीय बैठक की थी. उस बैठक में चुनाव को लेकर सुझाव मांगे गये थे. उसके बाद राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. 12 फरवरी को बंगाल के चार नगर निगमों आसनसोल, सिलीगुड़ी, चंदननगर व बिधाननगर के लिए चुनाव होने हैं, जिनके नतीजे 14 फरवरी को घोषित होंगे.
इस चुनाव के लिए फिलहाल चुनाव प्रचार चल रहा है और चुनाव प्रचार को लेकर चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किया गया है, जिसमें कोरोना गाइड लाइन के पालन की बात कही गई है.राज्य चुनाव आयोग के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 9 फरवरी है. 10 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. 12 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लिया जाएगा.