17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल: एक ही कमरे में पति, पत्नी व दो बच्चों के शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर थाना क्षेत्र के कुरीलियाडांगा में एक घर में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं. पति, पत्नी व दो बच्चों के शव पाये गये हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आज रविवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक कमरे में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं. पति, पत्नी व दो बच्चों के शव मिलने से आसपास में सनसनी फैल गयी है. बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद में ये दंपती रिश्तेदारों के दबाव में था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. इधर, स्थानीय लोगों ने ऐसा करने पर मजबूर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी

पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर थाना क्षेत्र के कुरीलियाडांगा में एक घर में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं. पति, पत्नी व दो बच्चों के शव पाये गये हैं. बताया जा रहा है कि व्यक्ति (पति) का शव छत से लटका हुआ था, जबकि 35 वर्षीया पत्नी और दो बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे. जानकारी के अनुसार घर का कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा खोलने पर चारों के शव कमरे में मिले. मृतक दंपती की पुत्री दो साल की थी, जबकि पुत्र 10 साल का था.

Also Read: कोलकाता में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश, कहा- ‘कांग्रेस वाला हश्र होकर रहेगा’, जाति जनगणना पर जोर

संपत्ति विवाद में खुदकुशी

बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद को लेकर दंपती अपने रिश्तेदारों के दबाव में था. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इसी वजह से इन्होंने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने आशंका जतायी है कि व्यक्ति ने आत्महत्या करने से पहले कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी है. वैसे पोस्टमार्टम के बाद भी इस मामले में कुछ स्पष्ट हो सकेगा.

Also Read: Anubrata Mondal: अवैध वित्तीय लेनदेन के मामले में लॉटरी विजेता तपन को ईडी ने दिल्ली किया तलब

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुट गयी है. इधर, स्थानीय लोगों ने ऐसे करने पर मजबूर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया था. पुलिस ने जब उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब वे लोग माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें