पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 से पहले ईडी ने ममता बनर्जी के करीबी नेता कुणाल घोष को समन भेजा है. सारधा चिटफंड मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष को पूछताछ के लिए सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में अपने दफ्तर में बुलाया था, जिसके बाद कुणाल कोलकाता के ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार ईडी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
इडी सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच में आर्थिक लेन-देन से जुड़ी कई नयी जानकारी मिली हैं. इसी संबंध में मंगलवार सुबह 11 बजे कुणाल घोष को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उधर, कुणाल घोष ने कहा कि वह वर्ष 2013 से ही केंद्रीय एजेंसी की जांच में मदद करते आये हैं. आगे भी करेंगे.
बताया जा रहा है कि घोष को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वह तय समय पर इडी दफ्तर जाकर जांच में सहयोग करेंगे. श्री घोष ने कहा कि इस मामले से जुड़े जो भी दस्तावेज उनके पास थे, उन्होंने अधिकारियों को सौंप दिया है. 2015 में इडी ने अदालत में इस मामले में जो चार्जशीट सौंपी थी, उसमें उनका नाम नहीं था. इसके बाद भी अगर फिर से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है तो वह जरूर जायेंगे और आगे भी जांच में मदद करते रहेंगे.
Also Read: Bengal Chunav 2021: अब ममता की TMC से गठबंधन के लिए गिड़गिड़ा रही ओवैसी की पार्टी AIMIM
Posted By : Avinish kumar mishra