16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां गायब है अब्दुल लतीफ और चालक नूर? लतीफ ने कार से उतरकर किया फोन, उसके बाद हुआ हमला

पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ में शनिवार रात 8 बजे के करीब राजू झा की गोली मारकर हत्या मामले में सफेद फॉर्च्यूनर कार में कुल 4 लोग सवार थे. एक व्यक्ति द्वारा शक्तिगढ़ में लिए गए वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार से अब्दुल लतीफ और उनका कार चालक नूर उतर रहे हैं.

बर्दवान, मुकेश तिवारी. पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ में शनिवार रात 8 बजे के करीब राजू झा की गोली मारकर हत्या मामले में राजू झा के साथ सफेद फॉर्च्यूनर कार में कुल 4 लोग सवार थे .एक व्यक्ति द्वारा शक्तिगढ़ में लिए गए वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार से अब्दुल लतीफ और उनका कार चालक नूर उतर रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि अब्दुल लतीफ जैसे ही कार से बाहर निकले उसके बाद से उन्होंने एक फोन पर किसी को कुछ कहा इसके चंद मिनटों में ही एक नीले रंग की कार मौके वारदात पर आई और तबातोड़ करीब 6 राउंड गोली चलाया. जिसमें चार राउंड गोली राजू झा को लगी. इस घटना के बाद इलाके में मची हड़कंप और भगदड़ के बाद नूर और अब्दुल लतीफ दोनों ही वहां से लापता हो गया. आखिर अब्दुल लतीफ ने किस को फोन किया? किसका फोन आया?

7.65 एमएम की बंदूक से फायरिंग हुई : पुलिस

पूर्व बर्दवान जिला पुलिस ने बताया कि राजू झा के शरीर में चार गोली मिले है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में 4 अपराधियों की संख्या होने की बात भी कही है. नीले कार से 2 लोग उतर कर राजू को 7.65 एमएम की बंदूक से फायरिंग कर हत्या की थी. कुल 6 राउंड में से 4 राउंड गोली राजू झा के सीने में लगी थी. इलमबाजार में होने के बावजूद केंद्रीय एजेंसी ने लतीफ को गिरफ्तार क्यों नहीं किया? या एक ही कार से कोलकाता आने के पीछे दोनों का कोई और प्लान था? सैकड़ों सवाल का जवाब पुलिस तलाश रही है.

राजू झा को ईडी ने बुलाया था सोमवार को दिल्ली, इसके पहले हो गई हत्या

सोमवार तीन अप्रैल को कोयला कारोबारी राजू झा को दिल्ली कार्यालय में ईडी ने तलब किया था. इसी के मद्देनजर राजू झा शनिवार रात को कोलकाता जा रहे थे. लेकिन बर्दवान शक्तिगढ़ में ही अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी. राजू झा के पास कोयला और मवेशी तस्करी को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी थी.राजू झा की योजना थी की वे शनिवार को कोलकाता आकर रात बितायेंगे .वह रविवार शाम की फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे, वह सोमवार को ईडी कार्यालय पहुचेंगे लेकिन इससे पहले कि एक षड्यंत्र के तहत राजू को मार दिया गया.

भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा

इसका जवाब देते हुए बीजेपी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘ राजू झा को सीबीआई और ने बुलाया था, बड़े नामों का जिक्र किया होगा, इसलिए मारे गए.’ यह अज्ञात है कि सीबीआई की पहली पूछताछ में राजू ने क्या कहा या क्या नहीं कहा. हालांकि, जांचकर्ता निश्चित हैं कि ईडी के सामने कुछ भी कहने से पहले योजना बनाकर राजू को हटा दिया गया.

Also Read: पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस पर पथराव, भाजपा नेताओं के वाहन पर हमला, TMC ने BJP पर लगाया आरोप

फोरेंसिक टीम पहुंची 13 गोली के मिले है खोखे,सीट का गठन

रविवार शाम को शक्तिगढ़ में फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई.उन्होंने मीडिया को बताया कि वहां से कुल 13 गोलियों के खोखे बरामद हुए हैं. 12 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) फिलहाल इस घटना की जांच कर रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन सीट के प्रमुख हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीजी, यातायात सहित अन्य आला अधिकारी भी शामिल हैं.

दुर्गापुर पुष्पांजलि होटल से निकले थे राजू झा

घटना की तफ्तीश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को पता चला कि लतीफ और राजू शनिवार की शाम दुर्गापुर स्थित कोयला कारोबारी राजू झा के लग्जरी होटल ‘पुष्पांजलि’ में एक साथ मिले थे. इसके बाद लतीफ की कार से कोलकाता के लिए वे लोग रवाना हो गए.राजू झा के पीछे ही अन्य कार में सवार होकर बदमाश शक्ति गढ़ पहुंचे. राजू जब गाड़ी में कहीं जाते थे तो आमतौर पर यहां कभी गाड़ी नहीं रोकते थे. लेकिन शनिवार को कार को शक्तिगढ़ में क्यों रोका गया? यह सवाल जांचकर्ताओं के मन में है. लेकिन सबसे बड़ा रहस्य सामने आ रहा है, राजू झा की ईडी कार्यालय में पेशी से पहले ही हत्या कर दी गई थी, और इसके पीछे का कारण है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें