14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी और मंत्री पार्थ के बीच क्या है केमिस्ट्री ? पता लगाने में जुटी ED

West Bengal : मालूम हो कि अर्पिता मुखर्जी ने कभी उड़िया और तमिल फिल्मों में काम किया था. एक्सरसाइज करना और फोटो शूट करना अर्पिता को पसंद है. साथ ही उनका झुकाव मॉडलिंग के प्रति भी काफी है.

पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से भारी मात्रा में 20 करोड़ की नगदी बरामद की. वही इस अभियान में विदेशी मुद्रा, 20 मोबाइल फोन बरामद किये गये है. लेकिन अर्पिता मुखोपाध्याय कौन हैं ? राज्य के मौजूदा उद्योग मंत्री के साथ उनके संबंधों की केमिस्ट्री क्या है ? इन सब सवालों का जवाब ईडी खंगालने में जुट गयी है.

हालांकि मंत्री पार्थो के साथ पहले से ही कई कयास लगाये जा रहे हैं. मालूम हो कि अर्पिता मुखर्जी ने कभी उड़िया और तमिल फिल्मों में काम किया था. एक्सरसाइज करना और फोटो शूट करना अर्पिता को पसंद है. साथ ही उनका झुकाव मॉडलिंग के प्रति भी काफी है. कई सालों से अर्पिता को पार्थ चटर्जी की पूजा के नाम से मशहूर नकतला उदयन संघ की दुर्गा पूजा के लिए एक विज्ञापन मॉडल के रूप में देखा जाता रहा है. मंत्री की करीबी रही यह मॉडल कभी टॉलीवुड से भी जुड़ी थी.

कौन हैं अर्पिता मुखर्जी

अर्पिता मुखर्जी ने जीत स्टारर ‘पार्टनर’ और प्रसेनजीत स्टारर ‘मामा भगने’ में सह-कलाकार के रूप में काम किया है. प्रवर्तन निदेशालय को अभिनेत्री और राज्य के उद्योग मंत्री के बीच संबंधों की केमिस्ट्री अभी भी स्पष्ट नहीं हो पायी है. इसे लेकर जांच की जा रही है. हालांकि, ईडी का अनुमान है कि एसएससी भ्रष्टाचार का मामला सीधे तौर पर अर्पिता के दक्षिण कोलकाता के आवासीय फ्लैट से बरामद 20 करोड़ रुपये से जुड़ा है.

रकम को सुरक्षित रखने के लिए अर्पिता के फ्लैट को चुना

ईडी के अधिकारियों का मानना है कि पार्थ ने बड़ी रकम को सुरक्षित रखने के लिए अर्पिता के फ्लैट को चुना है. सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को पार्थ चट्टोपाध्याय के घर की तलाशी के दौरान एक कागज बरामद किया. उन्हें उस पेपर में अर्पिता मुखोपाध्याय का नाम और पता मिला था. उस स्रोत के आधार पर ईडी ने बीती रात हरिदबपुर में अर्पिता मुखर्जी के कुलीन आवास पर तलाशी अभियान चलाया और बेडरूम में एक अलमारी से नगदी 20 करोड़ रुपये के साथ ही विदेशी मुद्रा और 20 मोबाइल फोन जब्त किया गया है.

अर्पिता के पास बेलघरिया में दो फ्लैट और एक घर

बताया जा रहा है कि अर्पिता और उनके परिवार के नाम पर और बड़ी मात्रा में संपत्ति की जानकारी ईडी को मिली है. अर्पिता के घर से 50 लाख रुपये के जेवर भी बरामद किये गये है. इस बीच, जांचकर्ताओं को अर्पिता की बेलघरिया में तीन संपत्तियों के जानकारी मिली है. अर्पिता के पास बेलघरिया में दो फ्लैट और एक घर है. जांचकर्ताओं को पता चला है कि अर्पिता के पास क्लबटाउन हाइट्स में भी दो फ्लैट हैं. इसके अलावा अर्पिता का बेलघरिया के दीवानपाड़ा इलाके में भी एक घर है. वही अर्पिता की बीरभूम जिले में भी कई संपत्तियों की जानकारी ईडी को मिली है. उन संपत्तियों की पूरी सूची बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.

Also Read: 2000 व 500 के नोटों का पहाड़, ममता बनर्जी के इस मंत्री की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर मिले 20 करोड़
बरामद की गयी रकम से तृणमूल कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं

इधर बरामद हुए नगदी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने तृणमूल और पार्थ के करीबी अर्पिता मुखर्जी के बीच किसी भी संबंध से इनकार किया है .पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि हालांकि पार्थ के करीबी दोस्त के घर से बरामद की गयी बड़ी रकम से तृणमूल कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. उद्योग मंत्री के एक करीबी के घर से ईडी द्वारा 20 करोड़ रुपये बरामद किये जाने के बाद कुणाल घोष ने इस दिन एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ईडी द्वारा बरामद किये गये पैसे का तृणमूल से कोई लेना-देना नहीं है. जिनका नाम इस जांच में आ रहा है, उनसे या उनके वकीलों से जुड़े सवालों का जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है. पार्टी के नाम से प्रचार क्यों चल रहा है, पार्टी देख रही है. समय आने पर बोलेंगे.

14 स्थानों पर ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा एसएससी भर्ती घोटाले की जांच में शुक्रवार सुबह से राज्य के 14 स्थानों पर अलग-अलग अभियान चलाया गया था. इनमें एसएससी के पूर्व सलाहकार एसपी सिन्हा का सर्वे पार्क स्थित घर, राज्य के तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय नकतला का गृह और राज्य के शिक्षा मंत्री परेश अधिकारी का मेखलीगंज स्थित घर शामिल था. मालूम हो कि बड़ी रकम गिनने के लिए अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट में बैंक से तीन मशीनें लायी गई थीं. यहां तक कि बैंक अधिकारियों को भी बुलाया गया था. ईडी के अधिकारी कल से करीब 23 घंटे से तृणमूल मंत्री के आवास पर हैं.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें