कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जगह भवानीपुर विधानसभा सीट से राज्य के बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय को तृणमूल कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. शोभनदेव चट्टोपाध्याय यूनियन लीडर भी रहे हैं.
शोभनदेव तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार वर्ष 1998 में विधानसभा पहुंचे थे. शोभनदेव चट्टोपाध्याय अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की श्रमिक इकाई आइएनटीटीयूसी के संस्थापक अध्यक्ष थे. बंगाल में जब पहली बार वर्ष 2011 में तृणमूल की सरकार बनी, तो वह विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक थे.
बंगाल में वर्ष 2016 में जब तृणमूल कांग्रेस की दोबारा सरकार सत्ता में आयी, तो ममता बनर्जी की कैबिनेट में उन्हें बिजली मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी. शोभनदेव ने 27 मई 2016 को मंत्री पद की शपथ ली.
युवावस्था में बॉक्सर रहे शोभनदेव चट्टोपाध्यय बंगाल के दिग्गज ट्रेड यूनियन लीडर हैं. विज्ञान एवं विधि की पढ़ाई करने वाले शोभनदेव कोलकाता ऑटो रिक्शा ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष हैं. उनका राजनीतिक कैरियर कांग्रेस नेता के रूप में शुरू हुआ था. वर्ष 1991 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में बारुईपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था.
तृणमूल उम्मीदवार के रूप में उन्होंने वर्ष 2001 और 2006 का विधानसभा चुनाव रासबिहारी विधानसभा सीट से जीते. वर्ष 2011 में उन्होंने 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया था. इसके बाद वर्ष 2016 में एक बार फिर उन्होंने इस सीट पर अपना दबदबा बरकरार रखा.
उल्लेखनीय है कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने खुद शुक्रवार (5 मार्च) को तृणमूल कांग्रेस के 291 उम्मीदवारों की घोषणा की. राज्य में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जा रहे हैं. दो चरणों की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है. बंगाल में 3 सीट पर तृणमूल चुनाव नहीं लड़ेगी.
Posted By : Mithilesh Jha