नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है. इस वायरस से मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब तक 47 हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस से मौत हो गयी है जबकि नौ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं, करीब दो लाख लोग ठीक भी हुए हैं. कोरोना के प्रसार को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन पर होने वाला सम्मेलन सीओपी26 भी स्थगित कर दिया गया है. गुरुवार को स्पेन कोरोना के संक्रमण का सबसे बड़ा शिकार बना. स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से रात भर में 950 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गयी है. वहीं, समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में पहली बार एक दिन में 500 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गयी है.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से बेल्जियम में मौत का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है. इधर, कोरोना वायरस का सबसे बड़ा गढ़ बन चुके अमेरिका में एक दिन में 884 लोगों की मौत हो गयी. इससे देश में मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,475 पहुंच गया है. अमेरिका में 2,13,372 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. वहीं अगर पूरी दुनिया की बात करें, तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 930,000 पहुंच गयी है जबकि 47 हजार से ज्यादा लोग मारे गये हैं. इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि कुछ दिनों के भीतर ही दुनियाभर में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख तक हो जायेंगे और मौतों का आंकड़ा 50 हजार पहुंच जायेगा.
यूएनएससी की पहली बैठक अगले हफ्ते कोरोना वायरस महामारी पर चर्चा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक अगले हफ्ते या उससे भी पहले हो सकती है. विश्व निकाय की इस शीर्ष संस्था के वर्तमान अध्यक्ष डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत जोस सिंगर ने यह जानकारी दी. अप्रैल के महीने के लिए अध्यक्षता डोमिनिकन गणराज्य के पास है. पिछले महीने यह चीन के पास थी.
ऑस्ट्रेलिया : वैज्ञानिकों ने संभावित टीके का परीक्षण शुरू कियाइस्राइल : स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमैन कोरोना वायरस से संक्रमितसिंगापुर : 74 नये मामलों की पुष्टि, जिनमें सात भारतीय भी शामिलउत्तर कोरिया : किया दावा, वह कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह मुक्त अमेरिका : रूस से खरीदेगा वेंटीलेटर्स और चिकित्सा सामानपीओके : राहत सामग्री बांटने में हो रही धोखाधड़ीफिलीपींस : राष्ट्रपति दुतेर्ते ने गोली मारने का दिया आदेश सीओपी-26 : कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुआ सम्मेलनजर्मनी : प्रतिबंधों में दो सप्ताह की बढ़ोतरी, 19 अप्रैल तक लॉकडाउन
ईरान : मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार हुई
कोरोना मामले में अमेरिकियों ने ट्रंप को माना ‘सबसे बड़ा मूर्ख’ कोरोना से निबटने के तरीकों में चूक के चलते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और लॉकडाउन को तोड़ फ्लोरिडा में बीच पर इकट्ठे हुए अमेरिकी छात्रों को लोगों ने देश का ‘सबसे बड़ा मूर्ख’ माना. कोविड-19 से निबटने के तरीकों, जांच में देरी और जल्दबाजी में ईस्टर पर देश को खोलने के फैसले को वापस लेने के लिए ट्रंप की भी काफी आलोचना हो रही है.
इन देशों में सबसे अधिक संक्रमण, मौतें
देश मामले मौत
अमेरिका 2,15357 5,113
इटली 1,10,574 13,155
स्पेन 1,10,238 10,003
चीन 81,589 3,318
जर्मनी 79,983 1,002
फ्रांस 56,989 4,032
ईरान 50,468 3,160
यूके 29,474 2,352
स्विट्जरलैंड 18,267 505
तुर्की 15,679 277