20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Afghanistan: अफगानिस्तान में बारिश और बर्फबारी से भयंकर लैंडस्लाइड, 25 लोगों की मौत, 10 घायल

Afghanistan: पूर्वी अफगानिस्तान में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण भयंकर लैंडस्लाइड की खबर है. नूरिस्तान प्रांत में हुए हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. भूस्खलन के कारण नूरग्राम जिले में दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त नूरिस्तान प्रांत में तालिबान द्वारा नियुक्त सूचना एवं […]

Afghanistan: पूर्वी अफगानिस्तान में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण भयंकर लैंडस्लाइड की खबर है. नूरिस्तान प्रांत में हुए हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

भूस्खलन के कारण नूरग्राम जिले में दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त

नूरिस्तान प्रांत में तालिबान द्वारा नियुक्त सूचना एवं संस्कृति निदेशक समीउलहक हकबयान के अनुसार, रविवार रात हुए भूस्खलन के कारण नूरग्राम जिले में दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए. मृतकों और घायलों में महिलाओं और बच्चे भी शामिल हैं.

मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका

बताया जा रहा है कि भूस्खलन के कारण मलबे में अब भी कई लोग दबे हुए हैं. जिन्हें बाहर निकालने के लिए लगातार राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं.

बारिश और बर्फबारी से तबाह अफगानिस्तान

अफगानिस्तान हाल के दिनों में भारी बारिश और बर्फबारी की चपेट में रहा है. जिससे जान-माल की भारी क्षति हो चुकी है. यही नहीं अफगानिस्तान इस समय लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था की भी मार झेल रहा है. 2021 में तालिबान के अधिग्रहण के बाद वहां की स्थिति और भी खराब हो गई है. लोग गरीबी से जूझ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें