23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत की अफवाहों पर अमर सिंह ने लगाया ब्रेक- वीडियो जारी कर कहा- टाइगर अभी जिंदा है!

काफी लंबे समय के बाद एक समय के बेहद चर्चित नेता अमर सिंह फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल, सोमवार को अचानक ट्विटर पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन की अफवाह उड़ी.

काफी लंबे समय के बाद एक समय के बेहद चर्चित नेता अमर सिंह फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल, सोमवार को अचानक ट्विटर पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन की अफवाह उड़ी. कई लोगों ने ट्वीट कर उनके स्वास्थ्य पर अपडेट जानना चाहा, तो कई यूजर्स उनके निधन को लेकर ट्वीट करने लगे. उनको सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि भी दी जाने लगी. बढ़ती अफवाहों को देख सिंगापुर के अस्पताल में इलाज करवा रहे अमर सिंह ने देर शाम एक वीडियो जारी किया और सभी अफवाहों पर विराम लगाया.

उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया और उसका कैप्शन दिया- टाइगर जिंदा है! उन्होंने उस वीडियो में कहा- सिंगापुर से मैं अमर सिंह बोल रहा हूं. रुग्ण हूं, त्रस्त हूं व्याधि से लेकिन संत्रस्त नहीं हूं. हिम्मत बाकी है, जोश बाकी है और होश भी बाकी है. हमारे शुभचिंतक और मित्रों ने बड़ी तेजी से अफवाह फैलाई कि यमराज ने मुझे अपने पास बुला लिया है. ऐसा बिल्कुल नहीं है. मेरा इलाज चल रहा है. और मां भगवती की कृपा हुई तो अपनी शल्य चिकित्सा के उपरांत शीघ्र-अतिशीघ्र दोगुनी ताकत से वापस आऊंगा.

उन्होंने आगे कहा, ‘आप लोगों के बीच सदैव की भांति…जैसा भी हूं, जो भी हूं आपका हूं. बुरा हूं तो अच्छा हूं तो…अपनी चिरपरिचित शैली, प्रथा और परंपरा के अनुकूल जैसे अबतक जीवन जिया है, वैसे ही आगे भी जिऊंगा.पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने कहा, ‘बाकी हमारे मित्र जो हमारी मृत्यु की कामना कर रहे हैं, वह यह कामना छोड़ दें.

हरदम मृत्यु हमारे द्वार को खटखटाती है. एकबार हवाई जहाज से गिर गया था तो भी यमराज ने स्वीकार नहीं किया, झांसी में. दस साल पहले भी गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ फिर भी लौटकर आ गया. 12-13 दिन तक मिडिल ईस्ट में वेंटिलेटर में रहकर मौत से लड़कर आ गया. उन तमाम अवसर के मुकाबले अबकी बार तो बिल्कुल स्वस्थ हूं, बिल्कुल सचेतन हूं.

अमर सिंह ने कुछ दिन पहले भी एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी. उस वीडियो में अमर सिंह ने बताया था कि वो सिंगापुर में इलाज करवा रहे हैं, जहां वो जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें