17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

America: भारतीय मूल की कमला हैरिस बनीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, इस ऐलान से गदगद हैं भारतीय-अमेरिकी

America, Kamala Harris, joe biden, भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस अमेरिका में डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार नामित की गईं हैं. मंगलवार को इसी पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन ने मंगलवार को भारतीयू मूल की कैलिफोर्निया सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया. बाइडेन ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी.

America, Kamala Harris, joe biden, US President Election: भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस अमेरिका में डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार नामित की गईं हैं. मंगलवार को इसी पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन ने मंगलवार को भारतीयू मूल की कैलिफोर्निया सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया. बाइडेन ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी.

बाइडेन ने लिखा कि ये बताते हुए गर्व हो रहा है कि कमला हैरिस को उन्होंने अपना उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है. बाइडेन ने उन्हें बहादुर योद्धा और अमेरिका के सबसे बेहतरीन नौकरशाहों में से एक करार दिया. वहीं इस सूचना के बाद भारतीय-अमेरिकी समुदाय में खुशी की लहर है.

Also Read: डोनल्ड ट्रंप की जगह माइक पेंस नहीं होंगे 2020 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

अमेरिका भर में अग्रणी भारतीय-अमेरिकी समूहों ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन द्वारा भारतीय मूल के सीनेटर कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन की सराहना करते हुए कहा है कि यह अमेरिका में पूरे समुदाय के लिए गर्व और उत्सव का पल है. एचटी के मुताबिक, भारतीय मूल के अमेरिकी और इंडिस्पोरा के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए एक अद्भूत क्षण है.

भारतीय-अमेरिकी अब राष्ट्रीय फेबरिक में एक मुख्यधारा के समुदाय हैं. रंगास्वामी ने कहा निजी तौर पर एक महिला को टिकट मिलना बहुत अच्छा है. गौरतलब है कि कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस एक समय जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुनौती दे रहीं थीं. हालांकि, राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने के बाद इस बात की चर्चा लगातार हो रही थी जो बाइडेन उन्हें उप-राष्ट्रपति पद के लिए अपना साथी उम्मीदवार चुनेंगे और वही हुआ.


कमला हैरिस ने कहा शुक्रिया

कमला हैरिस ने अपने ट्वीट में कहा कि जो बाइडेन अमेरिकी लोगों को एक कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने हम लोगों के लिए लड़ते हुए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी. राष्ट्रपति के तौर पर वो एक ऐसा अमेरिका बनाएंगे जो कि हमारे आदर्शों पर खरा उतरेगा. मैं अपनी पार्टी की तरफ से उप-राष्ट्रपति के उम्मीदवार की हैसियत से उनके साथ शामिल होने पर गर्व महसूस करती हूं और उनको अपना कमांडर इन चीफ बनाने के लिए जो भी करना पड़ेगा वो करूंगी.

कमला हैरिस का दावा क्यों मजबूत

कमला हैरिस को डेमोक्रेट पार्टी से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाने के दो बड़ी और वाजिब वजहें हैं. पहली- उनकी पहचान भारतीय के तौर पर है. उनकी मां भारत के तमिलनाडु राज्य की थीं. डेमोक्रेट्स को भारतीय मूल के ज्यादा वोट मिल सकते हैं. दूसरी- कमला के पिता अफ्रीकन मूल के. लिहाजा, अश्वेत वोटर्स भी बिडेन और डेमोक्रेट्स के पाले में जा सकते हैं.

बिडेन से पुराने रिश्ते अच्छे नहीं

जो बिडेन और कमला के रिश्तों में एक रोचक बात है. जो के बेटे बियू और कमला अच्छे दोस्त हैं. बियू डेलावेयर के पूर्व अटॉर्नी जनरल है.वहीं, कमला कुछ मौकों पर जो बिडेन की आलोचना कर चुकी हैं. गत वर्ष जो बिडेन ने इस पर हैरानी भी जताई थी. सीएनएन के मुताबिक- बियू की वजह से ही जो बिडेन और कमला के रिश्ते बेहतर हुए हैं. और अब वो उन्हें उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना रहे हैं.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें