10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

America Snowfall: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर! कड़ाके की ठंड से लोग हलकान, दर्जनों उड़ानें रद्द

America Snowfall: कंसास और इंडियाना के कुछ हिस्सों में बर्फबारी के कारण कई सड़कों पर बर्फ जम गया है. इंडियाना में, इंटरस्टेट 64 और यूएस रूट 41 के कुछ हिस्से बर्फ से पूरी तरह ढक गई है.

America Snowfall: अमेरिका में मौसम की मार से लोग बेहाल है. मध्य अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान की आहट है. अमेरिकी मौसम विभाग 6 करोड़ लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग का अनुमान है कि भयंकर बर्फीला तूफान आने वाला है. यह तूफान के बीते एक दशक का सबसे खतरनाक तूफान बन सकता है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कंसास और मिसौरी से लेकर न्यू जर्सी तक बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है. मौसम सेवा अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ‘इस क्षेत्र के उन स्थानों पर जहां सबसे अधिक बर्फबारी होती है, वहां कम से कम एक दशक की सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है.’

मौसम सेवा ने जारी की चेतावनी

अमेरिकी मौसम सेवा ने केंटकी, मैरीलैंड, मध्य इलिनोइस, वर्जीनिया, इंडियाना समेत कई प्रांतों के लिए चेतावनी जारी की है.बर्फबारी, सर्द हवा और लगातार गिरते तापमान के कारण लोगों को जीना मुहाल हो गया है. अमेरिका के इस शीतकालीन तूफान से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. मध्य-पश्चिम और मध्य अटलांटिक इलाकों में भारी बर्फबारी से तबाही का मंजर है. बर्फबारी के कारण अमेरिका के एक बड़े हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

सड़कों पर जमा बर्फ

कंसास और इंडियाना के कुछ हिस्सों में बर्फबारी के कारण कई सड़कों पर बर्फ जम गया है. इंडियाना में, इंटरस्टेट 64 और यूएस रूट 41 के कुछ हिस्से बर्फ से पूरी तरह ढक गई है. इंडियाना स्टेट पुलिस ने मोटर चालकों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की. कंसास सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने भीषण बर्फबारी के कारण कई विमानों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है. मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि देश के दो-तिहाई पूर्वी हिस्से में खतरनाक, हाड़ कंपा देने वाली ठंड होगी और सर्द हवाएं चलेंगी.

कई उड़ानें रद्द

अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा ने एनापोलिस इलाके में करीब 20 से 30 सेंटीमीटर बर्फबारी की आशंका जताई है. बाल्टीमोर में भी मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा एजेंसियों को जरूरतमंद लोगों को आश्रय समेत अन्य जरूरी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरे अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण करीब डेढ़ हजार से ज्यादा हवाई उड़ानें रद्द हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें