20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Afghan Crisis : तालिबान को अमेरिका की चेतावनी, UN ने कहा- फिर आतंकवाद का गढ़ न बने अफगानिस्तान

Afghan Crisis|America|UNSC|António Guterres|अफगानिस्तान के नये शासक काबुल एयरपोर्ट पर लोगों को बाहर निकालने के अभियान में बाधा न डालें. अन्यथा आवश्यकता पड़ी, तो अमेरिकी सेना कड़ा जवाब देगी.

वाशिंगटन: अमेरिका (America) ने अफगानिस्तान (Afghan Crisis) पर कब्जा करने वाले तालिबान (Taliban) को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि काबुल (Kabul) से बाहर निकालने के लिए अमेरिका (USA) ने जो अभियान शुरू किया है, उसमें किसी प्रकार की बाधा न डाली जाये. वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने विश्व समुदाय और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से अपील की है कि वे अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों. आतंकवाद से निबटने के लिए सभी लोग मिलकर काम करें.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतरेस (UN Secretary-General António Guterres) ने सोमवार को कहा कि मैं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करता हूं कि आप एकजुट हों. वैश्विक आतंकवाद (Global Terrorism) के खतरे से अफगानिस्तान को बचाने के लिए काम करने की जरूरत है. इसके लिए हर जरूरी कदम उठाये जाने चाहिए. गुतरेस ने कहा कि अफगानिस्तान में लोगों के हितों की रक्षा और मानवाधिकार की सुरक्षा के लिए पूरी दुनिया को एकजुट होना ही होगा.

अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालात पर चर्चा के लिए बुलायी गयी संयुक्त राष्ट्र की आपात बैठक में यूनाइटेड नेशंस (United Nations) के महासचिव एंतोनियो गुतरेस (UN Secretary General General António Guterres) ने कहा कि इंटरनेशनल कम्युनिटी को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादी संगठन एक बार फिर अफगानिस्तान को आतंकवाद का सुरक्षित पनाहगाह न बना सकें.

Also Read: काबुल में जन्मे अमेरिकी नागरिक अली अहमद जलाली को क्यों बनाया अफगानिस्तान का अंतरिम राष्ट्रपति?

इससे पहले, अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मध्य कमान के प्रमुख ने वरिष्ठ तालिबान नेताओं के साथ आमने-सामने की बैठक कर उनसे कहा है कि अफगानिस्तान के काबुल हवाईअड्डे पर लोगों को बाहर निकालने के लिए अमेरिका द्वारा चलाये जा रहे अभियान में कोई बाधा न डाली जाये.


तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करेगी अमेरिकी सेना

अधिकारी ने बताया कि रविवार को कतर के दोहा में हुई बैठक में जनरल फ्रैंक मैक्केंजी तालिबान से यह सहमति हासिल करने में सफल रहे कि एयरपोर्ट पर लोगों को बाहर निकालने का अभियान जारी रहेगा. नये शासक इसमें बाधा नहीं डालेंगे. उन्होंने कहा कि मैक्केंजी ने तालिबान नेताओं से कहा कि अफगानिस्तान के नये शासक काबुल एयरपोर्ट पर लोगों को बाहर निकालने के लिए अमेरिका द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बाधा न डालें, अन्यथा आवश्यकता पड़ी तो अमेरिकी सेना कड़ा जवाब देगी.

Also Read: Afghanistan में अब तालिबान की सरकार, अली अहमद जलाली अंतरिम राष्ट्र प्रमुख नियुक्त

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें