सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोगों को हो रहे आर्थिक नुकसान को सीमित करने के लिए 38 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करने की योजना की घोषणा की. वायरस के फैलने की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए नागरिकों से घरेलू यात्रा योजना रद्द करने की अपील की गई है.
वित्त मंत्री जोश फ्राइडेनबर्ग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए 66 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर या 38 अरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा रविवार को की गई है.
उन्होंने कैनबरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘असाधारण समय के लिए असाधारण उपायों की जरूरत होती है और हम एक ऐसी वैश्विक चुनौती का सामना कर रहे हैं, जैसी हमने पहले कभी नहीं देखी.
जोश ने कहा, ‘‘आज की घोषणा से लाखों आस्ट्रेलियायियों को ऐसे समय उम्मीद और समर्थन प्राप्त होगा जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. छोटे कारोबारियों और मुनाफा कमाने के लिये कारोबार नहीं करने वाली इकाइयों को एक लाख आस्ट्रेलियाई डालर की नकद सब्सिडी दी जायेगी
बेरोजगारी भुगतान को अस्थायी तौर पर दोगुना कर दिया जायेगा और पेंशन भोगियों को 750 आस्ट्रेलियाई डालर नकद दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से जिन कर्मचारियों की आय 20 प्रतिशत से ज्यादा घटी है उन्हें सेवानिवृत्ति कोष से राशि लेने की सुविधा दी जायेगी. जिन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्हें दो साल के दौरान 20 हजार डालर तक निकासी की सुविधा होगी.