22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bangladesh updates: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन, सियासी संकट के बीच मोहम्मद यूनुस का आज शपथ ग्रहण

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया बनाया गया है. आज रात मोहम्मद यूनुस शपथ लेकर बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन करेंगे. उन्होंने देश को कहा है कि पुनर्निर्माण के लिए तैयार रहें.

Bangladesh updates: मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में आज रात बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा. आज की रात मोहम्मद यूनुस शपथ लेंगे. यूनुस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बधाई देते हुए कहा है कि – ‘नई जीत मुबारक हो. हम इस जीत का बेहतरीन उपयोग करेंगे. अपनी गलतियों की वजह से जीत को अपने हाथ से नहीं फिसलने देंगे.’ यूनुस ने लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा से दूर रहने की भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि यदि हम हिंसा का रास्ता चुनेंगे तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा. शांत रहकर देश के पुनर्निर्माण की तैयारी करें.

यह भी पढ़ें Bangladesh Protests: बांग्लादेश में हिंदुओं को कितनी बार बनाया गया निशाना? आंकड़ों पर डालें एक नजर

बांग्लादेश में लोकतंत्र स्थापित होने की उम्मीद

देश के सेना प्रमुख जनरल वकार ने बताया है कि अपने शपथ ग्रहण के लिए मोहम्मद यूनुस आज पेरिस से ढाका की ओर लौट रहे हैं. वही जनरल जमां ने बताया है कि अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद में 15 सदस्य हो सकते हैं. मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश सेना का पूरा समर्थन है. सेना प्रमुख ने तीन से चार दिन में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई है और कहा है कि मोहम्मद यूनुस हमें लोकतंत्र की राह पर वापस ले आएंगे और इससे सभी को लाभ होगा. बांग्लादेश में जल्द ही हालात सुधरने की उम्मीद है.

छात्रों ने असंभव को संभव बनाया है – बेगम खालिदा

बता दें की नजरबंदी से रिहा की गई बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की मुखिया बेगम खालिदा ने बुधवार को ढाका में एक विशाल रैली किया. उन्होंने कहा है कि असंभव को संभव बनाने के लिए छात्रों व जनता का बहुत शुक्रिया. खालिदा ने आगे यह भी कहा है कि अब हिंसा को बंद करके, बदला नहीं बल्कि प्यार वह शांति से देश का पुनर्निर्माण करें. युवा अपने सपने को पूरा करें और लोकतांत्रिक बांग्लादेश बनाने में मदद करें. इस जीत को प्राप्त करने के लिए, और असंभव को संभव बनाने के लिए सैकड़ो लोगों ने अपना खून बहाया है, इसे व्यर्थ न जाने दें.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें