14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिबानी नेता का इंटरव्यू लेकर सुर्खियां बटोरने वाली महिला पत्रकार Behesta Arghand ने देश छोड़ा, ये है वजह…

Behesta Arghand ने तालिबानी नेता से राजधानी काबुल में घर-घर जाकर तलाशी और भविष्य के लिए उनकी योजनाओं के बारे में भी सवाल पूछे.

टोलो न्यूज की पत्रकार Behesta Arghand जिन्होंने तालिबान के एक सदस्य का इंटरव्यू कर सुर्खियां बटोरीं थी उन्होंने देश छोड़ दिया है. Behesta Arghand ने तालिबानी नेता का ऐतिहासिक इंटरव्यू 17 अगस्त को लिया था. यह इंटरव्यू तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के 48 घंटे बाद हुआ था. यह सूचना हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से आ रही है.

Behesta Arghand ने तालिबानी नेता से राजधानी काबुल में घर-घर जाकर तलाशी और भविष्य के लिए उनकी योजनाओं के बारे में भी सवाल पूछे. इस साक्षात्कार को ऐतिहासिक इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अफगान समाचार नेटवर्क पर तालिबान नेता का साक्षात्कार करने वाली वह पहली महिला पत्रकार थीं.

सोशल मीडिया में वायरल थी इंटरव्यू की तसवीर

इस इंटरव्यू की तसवीर सोशल मीडिया में तुरंत वायरल हो गयी और Behesta Arghand देखते ही देखते स्टार बन गयी. वह मात्र 24 साल की हैं, इस इंटरव्यू की इतनी चर्चा इसलिए है क्योंकि तालिबान एक आतंकवादी संगठन है और 20 साल पहले जब अफगानिस्तान में उसका शासन था महिलाओं की स्वतंत्रता बुर्के के पीछे कैद थी, ऐसे में यह इंटरव्यू ऐतिहासिक था.


देश वापसी की है उम्मीद

लेकिन अब अफगानिस्तान में जो स्थिति है उसे देखते हुए Behesta Arghand ने तालिबान के डर से देश छोड़ दिया है. उन्होंने सीएनएन को बताया कि टोलो न्यूज में उन्होंने एक महीने और 20 दिन काम किया था, उसके बाद वहां तालिबान का कब्जा हो गया. Behesta को उम्मीद है कि अफगानिस्तान में स्थिति बदलेगी और तब वह अपने देश वापस लौट सकेंगी. उन्होंने मलाला युसुफजई का इंटरव्यू भी किया था.

Also Read: करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद खट्टर को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं, शिव सेना ने बोला हमला

Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें