15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UK Politics: ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन आज करेंगे अविश्वास मत का सामना, जानिए क्या है मामला

पार्टीगेट मामले से जुड़ी नयी जानकारियों के सामने आने के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया जा रहा है. समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी' संसदीय दल के 15 प्रतिशत सांसद यानी 54 सांसद इसकी मांग कर रहे हैं

विवादों में घिरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) पार्टीगेट मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का सामने करेंगे. कंजरवेटिव पार्टी की एक समिति के अध्यक्ष ने इसकी घोषणा की. पार्टीगेट मामले से जुड़ी नयी जानकारियों के सामने आने के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया जा रहा है. समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 15 प्रतिशत सांसद यानी 54 सांसद इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम हाउस ऑफ कॉमन्स में इसे रखा जाएगा.

Also Read: नीरव मोदी और विजय माल्या का अब जल्द ही होगा भारत प्रत्यर्पण, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने दिया भरोसा
अविश्वास मत के लिए 15 प्रतशित वोट हासिल  

ब्रैडी ने एक बयान में कहा कि अविश्वास मत (No Confidence Vote) के लिए संसदीय दल के आवश्यक 15 प्रतिशत वोट हासिल हैं. उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार, सोमवार को शाम छह बजे से रात आठ बजे के बीच मतदान होगा, इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. मतदान के तुरंत बाद ही उनकी गिनती की जाएगी. सुझाव के अनुसार नतीजों की घोषणा की जाएगी. आज दिन में इस संबंध में जानकारी साझा की जाएगी.

जॉनसन पर उल्लंघन का आरोप

विश्लेषकों के अनुसार, जॉनसन के वोट जीतने की संभावना है, लेकिन यह उनके नेतृत्व को एक बड़ा झटका जरूर देगा. गौरतलब है कि डाउनिंग स्ट्रीट प्रधानमंत्री आवास में जून 2020 में आयोजित एक जन्मदिन पार्टी में कोविड-19 लॉकडाउन संबंधी नियमों के उल्लंघन के आरोप को लेकर 40 से अधिक सांसदों ने जॉनसन के इस्तीफे की मांग की है. मामला लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है और शीर्ष सिविल सेवक सूग्रे के नेतृत्व में की गई जांच की विफलताओं को लेकर भी कई सवाल उठाए गए हैं.

क्या है पूरा मामला 

स्कॉटलैंड यार्ड जांच के बाद जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए 2020-2021 के लॉकडाउन के दौरान सरकारी कार्यालयों के भीतर दलों ने नियमों का उल्लंघन किया. जॉनसन और उनकी पत्नी कैरी पर जून 2020 में डाउनिंग स्ट्रीट के कैबिनेट रूम में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए जन्मदिन की पार्टी आयोजित करने के लिए जुर्माना भी लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें