British Columbia Shooting: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में हुई फायरिंग में कई लोगों की मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस के हवाले से रायटर ने यह खबर दी है. बताया गया है कि इससे पहले पुलिस ने इमर्जेंसी अलर्ट जारी किया था. बताया गया था कि लैंगली सिटी में कई जगहों पर गोलीबारी हो सकती है. इसलिए स्थानीय लोग सतर्क रहें और उस इलाके में जाने से बचें.
कनाडा की पुलिस ने सोमवार को कहा कि मेट्रो वैंकूवर के लैंगली शहर में गोलीबारी की कई घटनाओं की सूचना मिली है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने कहा कि लैंगली के व्यस्त इलाके में गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं और लैंगली टाउनशिप में भी गोलीबारी की एक घटना की सूचना मिली है.
Several people were killed in a mass shooting in the Canadian province of British Columbia, reports Reuters quoting Police
Police had earlier issued an emergency alert for multiple shootings in the city of Langley and asked residents to stay alert and away from the area.
— ANI (@ANI) July 25, 2022
पुलिस ने सोमवार को इलाके में साढ़े छह बजे अलर्ट जारी कर लोगों को संबंधित क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी. पुलिस ने शहर के व्यस्त इलाके की तरफ जाने वाली सड़क का एक बड़ा हिस्सा बंद कर दिया. पुलिस ने बाद में एक और अलर्ट जारी कर कहा कि एक संदिग्ध हिरासत में हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि क्या घटना में एक ही व्यक्ति शामिल था या कुछ और लोग उसके साथ थे.
अमेरिका की तरह कनाडा में भी इन दिनों लगातार गोलीबारी की घटनाएं प्रकाश में आ रही है. हाल ही में कनाडा के टोरंटो के एक नाइट क्लब में हुई फायरिंग की घटना में अप्रवासी भारतीय की मौत हो गई थी. इससे पहले पिछले महीने कनाडा के बैंक में शूटआउट का मामला सामने आया था. वहीं, अमेरिका में लॉस एंजिलिस के एक पार्क में रविवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. वहीं, शनिवार को शिकागो के एक गिरजाघर के बाहर अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठा हुए तीन लोगों पर एक हमलावर ने गोलियां चला दी. हमले में तीन लोग घायल हुए थे.
Also Read: कांगो: संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर और अस्पताल में हमला, भारतीय सेना ने लूट के प्रयास को किया विफल